Pro Kabaddi League 2021 : प्रो कबड्डी लीग के आठवें सीजन में रोमांचक मुकाबलों का दौर जारी है. वहीं सोमवार को प्रो कबड्डी लीग में दो मुकाबले खेले जाने हैं. सोमवार को दिन का पहला मुकाबला पहला मुकाबला तमिल थलाइवाज बनाम यू मुंबा (U Mumba) और दूसरा मुकाबला यूपी योद्धा बनाम जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच खेला जाएगा. बता दें कि आज खेले जाने वाले चारों टीमों में से तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) टूर्नामेंट में अभी तक एक भी जीत नहीं दर्ज कर पायी है. तमिल की टीम इस सीजन में पहली जीत की तलाश में होगी.
प्रो कबड्डी लीग के आठवें सीजन में अभी तक यू मुंबा ने दो मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को 1 में जीत तो एक मैच में हार मिली है. यू मुंबा की टीम 12 अंकों के साथ 5वें स्थान पर है. बात अगर यूपी योद्धा (UP Yoddha) की टीम की करे तो इस टीम ने भी टूर्नामेंट में अब तक दो मैच खेले हैं, जिसमें उसे एक में जीत मिली और एक में हार का सामना करना पड़ा था. यूपी योद्धा की टीम पॉइंट टेबल 7वें स्थान पर है. वहीं जयपुर की टीम (jaipur pink panthers) 8वें स्थान पर है. जयपुर को एक में जीत और एक में हार मिली.
Also Read: IPL चैंपियन खिलाड़ी ने भारतीय क्रिकेट को कहा अलविदा, अमेरिका में खेलने के लिए देश छोड़ा
-
कब खेले जाएंगे मैच
आज खेले जानें वालें दोनों मैचों का समय अलग अलग होगा. पहला मैच 7:30 बजे से शुरू होगा. दूसरा मैच 8:30 बजे से खेला जाएगा.
-
किस चैनल पर देख सकते हैं मैच
स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के कई चैनल्स पर मैच के लाइव टेलीकास्ट होंगे. इनमें स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी, चैनल शामिल हैं.
-
क्या प्रो कबड्डी लीग सीजन-8 की लाइव स्ट्रीमिंग भी होगी
डिजनी+हॉटस्टार एप पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है.
-
तमिल थलाइवाज: मंजीत, पीओ सुरजीत सिंह, के. प्रपंजन, अतुल एमएस, अजिंक्य अशोक पवार, सौरभ तानाजी पाटिल, हिमांशु, एम. अभिषेक, सागर, भवानी राजपूत, मोहम्मद तुहिन तारफदर, अनवर शहीद बाबा, साहिल, सागर बी. कृष्णा, संथापनसेल्वम.
-
यू मुंबा: फजल अतरचली, अजिंक्य रोहिदास कापरे, रिंकू, अजित वी कुमार, मोहसेन मघसौदलू जाफरी, हरेंद्र कुमार, अभिषेक सिंह, नवनीत, सुनील सिद्धगवली, जशनदीप सिंह, राहुल राणा, अजीत, आशीष कुमार सांगवान, पंकज.
-
यूपी योद्धा: सुरेंद्र गिल, प्रदीप नरवाल, मोहम्मद मसूद करीम, मोहम्मद तघी पेन महली, श्रीकांत जाधव, साहिल, गुलवीर सिंह, अंकित, गौरव कुमार, आशीष नगर, नितेश कुमार, सुमित, आशु सिंह, नितिन पंवार, गुरदीप.
-
जयपुर पिंक पैंथर्स: अर्जुन देशवाल, दीपक निवास हुड्डा, संदीप कुमार ढुल, नवीन, धर्मराज चेरालाथन, अमित हुड्डा, अमीर हुसैन मोहम्मदमलेकी, मोहम्मद अमीन नसराती, अमित शॉल कुमार, अमित नागर, अशोक विशाल, नितिन रावल