Pro Kabaddi 2022: बंगाल वॉरियर्स और दबंग दिल्ली का मुकाबला ड्रॉ, मनिंदर-नवीन के बीच कांटे की टक्कर
बंगाल वॉरियर्स और दबंग दिल्ली के बीच हुए मुकाबले में रेडर मनिंदर सिंह और नवीन कुमार के बीच कांटे की टक्कर हुई. बंगाल स्टार रेडर मनिंदर सिंह ने 16 प्वाइंट अपनी टीम के लिए बनाया, तो दिल्ली के स्टार रेडर नवीन कुमार ने भी अपनी टीम के लिए 16 प्वाइंट बनाये.
प्रो कबड्डी लीग 2022 (Pro Kabaddi 2022) के 106 मैच में दबंग दिल्ली (Dabang Delhi ) और बंगाल वॉरियर्स (Bengal Warriors) के बीच कांटे की टक्कर हुई. दोनों टीमों ने 39-39 प्वाइंट बनाये, जिससे मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ.
मनिंदर-नवीन के बीच कांटे की टक्कर
बंगाल वॉरियर्स और दबंग दिल्ली के बीच हुए मुकाबले में रेडर मनिंदर सिंह और नवीन कुमार के बीच कांटे की टक्कर हुई. बंगाल स्टार रेडर मनिंदर सिंह ने 16 प्वाइंट अपनी टीम के लिए बनाया, तो दिल्ली के स्टार रेडर नवीन कुमार ने भी अपनी टीम के लिए 16 प्वाइंट बनाये. दबंग दिल्ली की ओर से नवीन के अलावा ऑलराउंडर विजय ने भी शानदार खेल दिखाया और 9 प्वाइंट बनाये. जबकि दूसरी ओर बंगाल की ओर से ऑलराउंडर रोहित ने 4 और अमित नरवाल व रन सिंह ने 3-3 प्वाइंट बनाये.
पहले हाफ में दिल्ली का दबदबा, दूसरे हाफ में बंगाल ने दिखाया दम
पहले हाफ में दबंग दिल्ली ने अपना दबदबा दिखाया और 19 पवाइंट बनाये. जबकि पहले हाफ बंगाल वॉरियर्स ने केवल 18 प्वाइंट बनाये. पहले हाफ में दोनों टीमों एक-एक बार एक-दूसरे को ऑलआउट किया. जिससे दोनों टीमों ने दो-दो प्वाइंट बनाये. हालांकि दूसरे हाफ में बंगाल वॉरियर्स की टीम ने शानदार वापसी की और 21 प्वाइंट बनाये, जबकि दिल्ली का स्कोर केवल 20 था. दूसरे हाफ में बंगाल ने दिल्ली को एक बार ऑल आउट किया था.
लगातार दो ड्रॉ के बाद दिल्ली प्वाइंट टेबल में नंबर दो पर
दबंग दिल्ली लगातार दो ड्रॉ खेलने के साथ प्वाइंट टेबल में नंबर दो पर पहुंच गयी है. दिल्ली के कुल 60 प्वाइंट हैं. दिल्ली ने अबतक 18 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 9 में जीत और 5 में हार का सामना करना पड़ा. जबकि लगातार तीन हार और फिर लगातार दो ड्रॉ के बाद बंगाल वॉरियर्स की टीम प्वाइंट टेबल में 9वें स्थान पर पहुंच गयी है. बंगाल का कुल स्कोर 47 है. बंगाल ने अबतक 19 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 7 में जीत और 9 में हार का सामना करना पड़ा है.