Pro Kabaddi 2022: गुजरात जायंट्स को हराकर बेंगलुरु बुल्स सेमीफाइनल में, फाइनल के लिए दिल्ली से भिड़‍ंत

बेंगलुरु बुल्स की जीत में स्टार रेडर पवन सेहरावत (Pawan Sehrawat) ने शानदरा प्रदर्शन किया. उन्होंने अपनी टीम के लिए शानदार सुपर 10 रेड किया. उन्होंने अपनी टीम के लिए कुल 13 प्वाइंट बनाये और कप्तानी पारी खेली.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2022 10:13 PM
an image

प्रो कबड्डी लीग 2022 (Pro Kabaddi League 2022) के दूसरे एलिमिनेटर मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls ) ने गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) को 49-29 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना लिया. अब बेंगलुरु बुल्स को 23 फरवरी को दबंग दिल्ली (Dabang Delhi) के साथ दूसरे सेमीफाइनल में भिड़ना है.

बेंगलुरु बुल्स की जीत में चमके पवन सेहरावत

बेंगलुरु बुल्स की जीत में स्टार रेडर पवन सेहरावत (Pawan Sehrawat) ने शानदरा प्रदर्शन किया. उन्होंने अपनी टीम के लिए शानदार सुपर 10 रेड किया. उन्होंने अपनी टीम के लिए कुल 13 प्वाइंट बनाये और कप्तानी पारी खेली. पवन का साथ डिफेंडर महेंद्र सिंह, भारत और रेडर रंजीत चंद्रन (Chandran Ranjit) भी दिया. महेंद्र ने जहां 5 प्वाइंट बनाये, वहीं भारत ने 6 और रंजीत ने 7 प्वाइंट बनाये. सौरव और अमन ने भी 4-4 प्वाइंट बनाये. दूसरी ओर गुजरात जायंट्स की ओर से रेडर राकेश ने 8 प्वाइंट बनाये और महेंद्र राजपुत ने 5 प्वाइंट बनाये.

Also Read: Pro Kabaddi League 2022: पुनेरी पलटन को 42-31 से रौंदकर यूपी योद्धा सेमीफाइनल में, प्रदीप नरवाल का धमाका

बेंगलुरु बुल्स ने पहले हाफ से ही बनाया दबदबा

बेंगलुरु बुल्स ने पहले हाफ से ही गुजरात जायंट्स के खिलाफ दबदबा बना लिया था. पहले हाफ में बेंगलुरु बुल्स का स्कोर जहां 24 था, वहीं गुजरात जायंट्स का स्कोर 17 रहा. पहले हाफ में बेंगलुरु बुल्स ने गुजरात जायंट्स को एक बार ऑल आउट भी किया.

Also Read: Pro Kabaddi League: इस दिन होगा प्रो कबड्डी का फाइनल, 21 से प्लेऑफ, देखें पूरा शेड्यूल

दूसरे हाफ में बेंगलुरु ने किया गुजरात का सफाया

दूसरे हाफ में भी बेंगलुरु बुल्स ने गुजरात जायंट्स का पूरी तरह से सफाया कर दिया. दूसरे हाफ में बेंगलुरु बुल्स को स्कोर 25 था, तो गुजरात जायंट्स का स्कोर केवल 12 रहा. दूसरे हाफ में बेंगलुरु बुल्स ने गुजरात को दो बार ऑल आउट किया और 4 प्वाइंट बनाये.

Exit mobile version