PKL 2022: कांटे की टक्कर में दबंग दिल्ली ने UP को हराया, बंगाल ने बेंगलुरु को दी मात, प्वाइंट्स टेबल

प्रो कबड्डी लीग 2022 में लगातार तीन मैच जीत चुकी है दबंग दिल्ली टॉप पर काबिज है. बुधवार को खेले गए पहले मुकबाले में बंगाल वारियर्स ने बेंगलुरु बुल्स को मात दी. वहीं दिल्ली ने अंतिम 14 मिनट में शानदार वापसी करते हुए यूपी को 2 प्वाइंट के अंतर से हराया. देखें प्वाइंट्स टेबल का ताजा हाल.

By Sanjeet Kumar | October 13, 2022 12:07 PM
an image

Pro Kabaddi League 2022: प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 के छठे दिन दो बड़े रोमांचक मुकाबले देखने को मिले. बुधवार को खेले गए पहले मुकबाले में बंगाल वारियर्स ने बेंगलुरु बुल्स को हराया. मनिंदर सिंह की अगुवाई में बंगाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बेंगलुरु को 9 अंकों के बड़े अंतर से मात दी. बंगाल ने जहां सीजन की लगातार दूसरी जीत हासिल की है तो वहीं बेंगलुरु को तीन मैचों में पहली हार मिली है. वहीं दिन का दूसरा मुकाबला दंबग दिल्ली और यूपी योद्धा के बीच खेला गया जो कि उम्मीद के मुताबिक बेहद रोमांचक और सांसे रोकने देने वाला रहा.

दबंग दिल्ली ने रोमांचक मुकाबले में मारी बाजी

प्रो कबड्डी लीग में बुधवार को यूपी योद्धा और दबंग दिल्ली के बीच खेले गए रोमांचक मैच का निर्णय आखिरी मिनट में निकला. दबंग दिल्ली की शुरुआत खराब रही लेकिन अंत शानदार रहा. लगभग 26 मिनट तक 10 प्वाइंट से पीछे रहने वाली दिल्ली ने अंतिम 14 मिनट में शानदार वापसी करते हुए यूपी को 2 प्वाइंट के अंतर से हराया. यूपी योद्धा के खिलाड़ियों ने भी शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन इस कांटे की टक्कर में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. यह दिल्ली की इस सीजन में लगातार तीसरी जीत है.

Also Read: T20 World Cup के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हुए मोहम्मद शमी, बुमराह की जगह टीम में हो सकते हैं शामिल
PKL 2022 प्वाइंट्स टेबल

लगातार तीन मैचों में जीत दर्ज कर दबंग दिल्ली PKL 2022 प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है. दिल्ली का स्कोर डिफरेंस भी सबसे अधिक है. अब तक के अपने तीनों मैचों को मिलाकर दिल्ली ने 36 का स्कोर डिफरेंस बनाया है. जबकि सीजन की दूसरी जीत हासिल करने वाली बंगाल दूसरे स्थान पर आ गई है. बेंगलुरु ने भी दो मैच जीते हैं, लेकिन बंगाल का स्कोर डिफरेंस बेंगलुरु से अच्छा है.

दबंग दिल्ली के कप्तान नवीन कुमार लगातार सबसे अधिक रेड प्वाइंट हासिल करने वाले खिलाड़ी बने हुए हैं. नवीन ने आज के मैच में 13 रेड प्वाइंट हासिल किए और तीन मैचों में कुल मिलाकर उनके नाम 41 रेड प्वाइंट हो चुके हैं. डिफेंडर्स में दो खिलाड़ियों में टक्कर काफी कड़ी हो गई है. बंगाल के गिरीश एर्नाक ने इस सीजन का दूसरा हाई फाइव लगाया है और उनके नाम तीन मैचों में 14 टैकल प्वाइंट्स हो गए हैं. दूसरी तरफ दिल्ली के कृष्ण कुमार ढुल ने भी तीन मैचों में 14 टैकल प्वाइंट्स ले लिए हैं.

Exit mobile version