PKL 2022: पहले दिन दबंग दिल्ली के धुरंधरों ने दिखाया दम, बेंगलुरू-UP ने भी जीते मुकाबले, देखें अंक तालिका

शुक्रवार को खेले गए तीन मुकाबलों में डिफेंडिंग चैंपियन दबंग दिल्ली, बेंगलुरू बुल्स और यूपी योद्धा ने जीत दर्ज की. पहले दिन के बाद नवीन कुमार टॉप रेडर हैं जिन्होंने 13 प्वाइंट्स हासिल किए. आइए जानें कौन प्वाइंट्स टेबल में है सबसे आगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2022 1:29 PM

Pro Kabaddi League 2022: प्रो कबड्डी लीग के 9वें सीजन की शुरुआत 7 अक्टूबर को दबंग दिल्ली बनाम यू मुम्बा मैच के साथ हुई. शुक्रवार को खेले गए तीन मुकाबलों में से दो काफी रोमांचक रहे. पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन दबंग दिल्ली ने यू मुंबा के खिलाफ 41-27 से बड़ी जीत दर्ज की. यू मुंबा की टीम पहले ही हाफ से काफी पीछे हो गई थी. नवीन कुमार ने अपनी टीम के लिए सर्वाधिक रेड पॉइंट हासिल किए. हालांकि, अन्य दो मुकाबले भी काफी रोमांचक और सांसे रोक देने वाली थी.

पिंक पैंथर्स और यूपी योद्धा के बीच सांसे रोक देने वाला मुकाबला

इसके बाद बेंगलुरू बुल्स और तेलुगु टाइटंस के बीच खेला गया दूसरा मुकाबला भी काफी रोमांचक रहा. यह मैच काफी करीबी रहा और लगातार बदलता रहा. हालांकि, बेंगलुरू की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तेलुगु टाइटंस को पांच प्वाइंट्स से हरा दिया. वहीं आखिर में जयपुर पिंक पैंथर्स और यूपी योद्धा के बीच खेला गया मुकाबला सबसे ज्यादा रोमांचक और सांसे रोक देने वाला रहा. इस मैच का परिणाम आखिरी रेड में निकला. प्रदीप नरवाल पहले हाफ में कोई प्वाइंट्स नहीं ले सके थे, लेकिन दूसरे हाफ में उन्होंने 7 रेड प्वाइंट्स लिए.

Also Read: BCCI President Election: सौरव गांगुली का कार्यकाल खत्म, ये दिग्गज खिलाड़ी बन सकते हैं बीसीसीआई अध्यक्ष
प्रो कबड्डी लीग अंक तालिका

पहले दिन तीन टीमों ने अपने मुकाबले जीते, लेकिन सबसे बड़ा जीत अंतर होने के कारण दिल्ली की टीम पहले स्थान पर है. दिल्ली ने 14 प्वाइंट्स के अंतर से मैच जीता था. बेंगलुरु दूसरे और यूपी तीसरे स्थान पर है. सभी टीमों को जीत के लिए पांच-पांच प्वाइंट्स मिले हैं. पहले दिन के बाद नवीन कुमार टॉप रेडर हैं जिन्होंने 13 प्वाइंट्स हासिल किए थे. नवीन इस सीजन सुपर 10 लगाने वाले भी पहले खिलाड़ी हैं. डिफेंस में सात खिलाड़ियों ने चार-चार टैकल प्वाइंट्स लिए हैं.

आज के मुकाबले

आपको बता दें कि प्रो कबड्डी लीग में शनिवार (8 अक्टूबर) को भी तीन मुकाबले खेले जाएंगे. जिसमें से पहला मुकाबला पटना पाइरेट्स और पुनेरी पलटन के बीच होगी. वहीं दूसरे मुकाबले में गुजरात जायंट्स और तमिल थलाइवाज की टीम आमने-सामने होगी. और आखिरी मुकाबले में बंगाल वारियर्स और हरियाणा स्टीलर्स के धुरंधर आपस में भिड़ेंगे.

Next Article

Exit mobile version