PKL 2022: पहली बार फाइनल में पहुंची पुनेरी पल्टन, जयपुर पिंक पैंथर्स से लेगी पंगा, जानें कहां देखें LIVE
PKL 2022 Final: प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 का फाइनल मुकाबला जयपुर पिंक पैंथर्स और पुनेरी पल्टन के बीच खेला जाएगा. यह मैच शनिवार (17 दिसंबर) को मुंबई के डोम, एनएससीआई एसवीपी स्टेडियम में रात 8 बजे शुरू होगा.
PKL 2022 Final: वीवो प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन 9 के फाइनल मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स और पुनेरी पल्टन की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच शनिवार (17 दिसंबर) को मुंबई के डोम, एनएससीआई एसवीपी स्टेडियम में रात 8 बजे खेला जाएगा. चैंपियन जयपुर पिंक्स पैंथर्स ने पहले सेमीफाइनल में बेंगलुरु बुल्स को 49-29 से मात देकर फाइनल में जगह बनायी है, जबकि पुनेरी पल्टन ने दूसरे सेमीफाइनल में तमिल थलाइवास को 39-37 से हराकर पहली बार फाइनल में पहुंच गई है.
दूसरी बार खिताब अपने नाम करने उतरेगी पिंक पैंथर्स
जयपुर पिंक पैंथर्स और पुनेरी पलटन दोनों ही प्रो कबड्डी लीग का खिताब अपने नाम करने के लिए अपनी टीम के हरफनमौला प्रयास पर निर्भर होंगी. जयपुर, जिसने सीजन 1 में खिताब जीता था, उसका लक्ष्य अपने दूसरे खिताब के लिए होगा, जबकि पुनेरी पलटन का लक्ष्य अपने पहले प्रो कबड्डी खिताब के लिए होगा. जयपुर अर्जुन देशवाल पर निर्भर करेगा, जो मौजूदा सत्र में 290 अंकों के साथ अग्रणी रेडर हैं. अर्जुन को रेडर अजीत कुमार वी से समर्थन की उम्मीद होगी, जो सेमीफाइनल में स्टार थे और पुणे डिफेंस के खिलाफ उनकी लड़ाई में राहुल चौधरी थे. डिफेंस में, जयपुर की नजर साहुल कुमार पर होगी, जिन्होंने थलाइवास पर जीत में अजित के साथ अभिनय किया था. वहीं पल्टन डिफेंस का नेतृत्व सुल्तान फजल अत्राचली करेंगे.
THIS IS IT 🤩#vivoProKabaddi #FantasticPanga #BhidegaTohBadhega #vivoProKabaddiPlayoffs #vivoProKabaddiFinal #vivoPKL2022Final #vivoPKL2022Playoffs #JaipurPinkPanthers #PuneriPaltan pic.twitter.com/70AYjz8uqV
— ProKabaddi (@ProKabaddi) December 15, 2022
Also Read: FIFA World Cup 2022: तीसरे स्थान के लिए क्रोएशिया से भिड़ेगी मोरक्को की टीम, जानें कब और कहां देखें लाइव
कब और कहां देखें लाइव एक्शन
प्रो कबड्डी लीग का फाइनल मुकाबला में जयपुर पिंक पैंथर्स और पुनेरी पल्टन के बीच मुंबई के डोम, एनएससीआई एसवीपी स्टेडियम में रात 8 बजे खेला जाएगा. मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 2 और स्टार स्पोर्ट्स 2HD टीवी चैनल पर किया जाएगा. वहीं इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग Disney + Hotstar पर भी देखा जा सकता है.