Pro Kabaddi League: पटना पाइरेट्स ने बेंगलुरु बुल्स को 38-31 से हराया, पवन सहरावत का सुपर 10 बेकार

पटना की जीत में डिफेंडर सुनील के 9 प्वाइंट, रेडर सचिन के 8 और गुमान सिंह के 7 प्वाइंट की बड़ी भूमिका रही. जबकि नीरज कुमार और मोहम्मदरेजा चियानेह ने 3-3 प्वाइंट बनाये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2022 10:02 PM
an image

प्रो कबड्डी 2022 (Pro Kabaddi League 2022) के 59वें मुकाबले में पटना पाइरेट्स (Patna Pirates ) ने बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls ) को 31 के मुकाबले 38 प्वाइंट से हराया. इस जीत के बाद पटना पाइरेट्स की टीम प्वाइंट टेबल में 39 अंक लेकर दूसरे स्थान पर पहुंच गयी. जबकि हार के बावजूद बेंगलुरु बुल्स 11 मैचों में 7 जीत के बाद 39 अंक लेकर नंबर वन पर बनी हुई है.

पटना की जीत में डिफेंडर सुनील के 9 प्वाइंट, रेडर सचिन के 8 और गुमान सिंह के 7 प्वाइंट की बड़ी भूमिका रही. जबकि नीरज कुमार और मोहम्मदरेजा चियानेह ने 3-3 प्वाइंट बनाये.

Also Read: Pro Kabaddi League: तमिल थलाइवाज और जयपुर पिंक पैंथर्स का मैच ड्रॉ, चमके रेडर मनजीत

दूसरी ओर बेंगलुरु बुल्स के स्टार रेडर पवन सहरावत ने शानदार सुपर 10 रेड किये, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाये. पवन के अलावा बेंगलुरु बुल्स की ओर से महींद्र सिंह ने 6, डिफेंडर सौरभ नंदाल ने 6, चंद्रन रनजीत ने 3 प्वाइंट बनाये.

पहले हाफ में ही पटना ने बेंगलुरु बुल्स पर बढ़त बना लिया था. पहले हाफ में पटना का स्कोर 20 और बेंगलुरु बुल्स का 16 था. पहले हाफ में पटना ने बेंगलुरु को एक बार ऑल आउट किया. दूसरे हाफ में पटना ने अपना दबदबा कायम रखा.

दूसरे हाफ में पटना का स्कोर 18 और बेंगलुरु का स्कोर 15 था. जिसमें एक बार फिर से पटना ने बेंगलुरु को ऑल आउट किया और दो अंक जुटाये.

मौजूदा टूर्नामेंट पटना के लिए शानदार रहा है. अबतक पटना की टीम ने 10 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उसे 7 में जीत और केवल 2 मैच में हार का सामना करना पड़ा. पटना का एक मैच ड्रॉ रहा है.

दूसरी ओर बेंगलुरु बुल्स के लिए भी टूर्नामेंट अबतक शानदार रहा है. अबतक खेले गये 11 मुकाबलों में टीम को 7 में जीत और 3 में हार का सामना करना पड़ा. जबकि एक मैच बेंगलुरु का भी ड्रॉ रहा.

Exit mobile version