यू मुंबा ने प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में बुधवार को बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) को 45-34 से हराया. यू मुंबा (U Mumba ) की जीत में अभिषेक सिंह और अजित कुमार ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. अभिषेक सिंह ने ने मुंबई की तरफ से 11 रेड अंक बनाये तथा अजित कुमार ने 8 अंक बनाकर उनका अच्छा साथ दिया.
बेंगलुरु बुल्स के कप्तान पवन सेहरावत का सुपर 10 रेड बेकार
बेंगलुरु बुल्स की ओर से कप्तान पवन सेहरावत ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने अपनी टीम के लिए सुपर 10 रेड के साथ 14 रेड अंक बनाये. जबकि रेडर भारत ने 7 अंक बनाकर उनका साथ दिया. हालांकि दोनों के प्रयास के बावजूद बेंगलुरु को हार का सामना करना पड़ा.
पहले हाफ में ही यू मुंबा ने बनायी बढ़त
यू मुंबा ने पहले ही हाफ से दबदबा बना लिया था. पहले हाफ में यू मुंबा ने 22 अंक बनाये, तो बेंगलुरु बुल्स ने 20 अंक बनाये. पहले हाफ में दोनों टीमों ने एक-एक बार एक-दूसरे को ऑल आउट किया. पहले हाफ में यू मुंबा ने 7 टेकल प्वाइंट बनाये और 13 रेड अंक. जबकि बेंगलुरु बुल्स ने 13 रेड अंक और 3 टेकल प्वाइंट बनाये.
Sultan's 💪 dhaasu tackles and a night to remember for Abhishek Singh 🤩
You just cannot miss these images 📸 from tonight's epic #SuperhitPanga!
Check out 🔗 https://t.co/EWWLNMn2lc for more of them! 🎉#MUMvBLR #SuperhitPanga #VIVOProKabaddi pic.twitter.com/EuNPzomn94
— ProKabaddi (@ProKabaddi) January 26, 2022
दूसरे हाफ में यू मुंबा का एक तरफा प्रदर्शन
दूसरे हाफ में यू मुंबा ने एक तरफा प्रदर्शन किया और 23 अंक बनाये. जबकि बेंगलुरु बुल्स ने केवल 14 प्वाइंट ही बनाये. दूसरे हाफ में यू मुंबा ने बेंगलुरु बुल्स को दो बार ऑल आउट किया, जिससे उसे 4 अंक मिले. जबकि यू मुंबा ने दूसरे हाफ में 10 टेकल प्वाइंट बनाये और 8 रेड अंक. वहीं बेंगलुरु बुल्स ने 9 रेड अंक और 4 टेकल प्वाइंट बनाये. दूसरे हाफ में दोनों टीमों को एक-एक अतिरिक्त अंक मिले.
हार के बावजूद बेंगलुरु बुल्स प्वाइंट टेबल में नंबर वन
यू मुंबा से हार के बावजूद बेंगलुरु बुल्स को प्वाइंट टेबल में नुकसान नहीं हुआ. अब भी बेंगलुरु बुल्स 46 अंक लेकर नंबर वन पर बनी हुई है. बेंगलुरु बुल्स ने 15 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 8 में जीत और 6 में हार का सामना करना पड़ा है. जबकि लगातार दो जीत के बावजूद यू मुंबा 41 अंक लेकर चौथे स्थान पर बनी हुई है. यू मुंबा ने अबतक 13 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 5 में जीत और 3 में हार का सामना करना पड़ा.