प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League 2022) के आठवें सत्र के 83वें मुकाबले में तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas ) ने बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls ) को 42-24 से हराया. तमिल थलाइवाज की जीत में अजिंक्य पवार की बड़ी भूमिका रही. उन्होंने अपनी टीम के लिए सुपर 10 रेड किये.
अजिंक्य पवार का शानदार प्रदर्शन
तमिल थलाइवाज की ओर से स्टार रेडर अजिंक्य पवार ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने सुपर 10 रेड किया. अजिंक्य कर साथ देते हुए उनकी टीम की ओर से डिफेंडर सागर ने 5, डिफेंडर एम अभिषेक ने 4, डिफेंडर साहिल ने 3 प्वाइंट बनाये. जबकि कप्तान सुरजीत सिंह ने केवल एक अंक बनाये.
पवन सेहरावत की कोशिश बेकार गयी
बेंगलुरु बुल्स की ओर से स्टार रेडर पवन सेहरावत ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाये. उन्होंने अपनी टीम के लिए 9 प्वाइंट बनाये. जबकि रेडर भारत और रेडर रंजीत चंद्रन ने 5-5 प्वाइंट बनाये.
पहले हाफ में ही तमिल थलाइवाज ने बेंगलुरु बुल्स पर बड़ी बढ़ता बनाया
पहले ही हाफ से तमिल थलाइवाज ने बेंगलुरु बुल्स पर बड़ी बढ़त बना लिया. पहले हाफ में तमिल थलाइवाज का स्कोर जहां 21 था, वहीं बेंगलुरु बुल्स का केवल 8 प्वाइंट था. पहले हाफ में तमिल थलाइवाज ने बेंगलुरु को दो बार ऑल आउट किया और 4 प्वाइंट बनाये.
दूसरे हाफ में भी तमिल थलाइवाज का दबदबा
पहले हाफ में मिली बड़ी बढ़त को तमिल थलाइवाज ने दूसरे हाफ में भी बरकरार रखा. दूसरे हाफ में तमिल थलाइवाज का स्कोर 21 था और बेंगलुरु बुल्स का केवल 16. दूसरे हाफ में भी तमिल थलाइवाज की टीम ने एक बार बेंगलुरु को ऑल आउट किया.
लगातार दूसरी हार के बावजूद बेंगलुरु बुल्स नंबर दो पर
तमिल थलाइवाज से मिली हार के बावजूद बेंगलुरु बुल्स को प्वाइंट टेबल में कोई नुकसान नहीं हुआ. लगातार दो हार के बाद भी बेंगलुरु की टीम दूसरे स्थान पर बनी हुई है. बेंगलुरु ने अबतक 16 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 8 में जीत और 7 में हार का सामना करना पड़ा है. बेंगलुरु के कुल 46 प्वाइंट हैं. दूसरी ओर बेंलगुरु को हराकर भी तमिल थलाइवाज प्वाइंट टेबल में 9वें स्थान पर बना हुआ है. तमिल थलाइवाज की टीम ने अबतक 14 मैच खेले हैं, जिसमें उसे केवल 4 में जीत मिली है, जबकि 4 में हार का सामना करना पड़ा है. तमिल थलाइवाज ने 6 मैच ड्रॉ खेले हैं. जिससे उसके कुल 39 अंक हैं.