प्रो कबड्डी लीग 2022 (Pro Kabaddi League 2022) के 85वें मुकाबले में दबंग दिल्ली (Dabang Delhi) ने बेहद रोमांचक मुकाबले में यू मुंबा (U Mumba) को 30 के मुकाबले 36 प्वाइंट से हराया.
दबंग दिल्ली की जीत में चमके विजय
दबंग दिल्ली की जीत में ऑलराउंडर विजय की भूमिका सबसे अधिक रही. उन्होंने अपनी टीम के लिए सुपर 10 रेड किये और कुल 12 प्वाइंट बनाये. विजय के अलावा सब्सटीट्यूट खिलाड़ी के रूप में खेल रहे नीरज नरवाल ने भी शानदार प्रदर्शन किया और अपनी टीम के लिए 6 प्वाइंट बनाये. जबकि रेडर आशू मलीक ने 8 प्वाइंट बनाये. ऑलराउंडर मनजीत ने 4 प्वाइंट बनाये.
यू मुंबा की ओर से अभिषेक और शिवम ने शानदार प्रदर्शन किया
यू मुंबा की ओर से स्टार रेडर अभिषेक ने शानदार प्रदर्शन किया और अपनी टीम के लिए 8 अंक जोड़े. जबकि सब्सटीट्यूट खिलाड़ी के तौर पर खेल रहे शिवम ने भी 6 प्वाइंट बनाये. इन दोनों के अलावा अजीत, हरेंद्र और कप्तान फजल अतराचाली ने 3-3 प्वाइंट बनाये.
पहले हाफ में दोनों टीमों का स्कोर बराबर
पहले हाफ में दोनों टीमों ने 12-12 प्वाइंट बनाये. यानी मुकाबला बेहद रोमांचक था. पहले हाफ में दिल्ली ने 8 रेड अंक बनाये, तो यू मुंबा ने 6. जबकि दिल्ली ने 3 टेकल प्वाइंट बनाये, तो यू मुंबा ने 6.
दूसरे हाफ में दिल्ली ने यू मुंबा पर कसा शिकंजा
दूसरे हाफ में दिल्ली ने बेहतरीन खेल दिखाकर यू मुंबा पर न केवल बढ़त बनाया, बल्कि मुकाबला भी अपने नाम किया. दूसरे हाफ में दिल्ली का स्कोर 24 था, तो यू मुंबा का स्कोर 18. दूसरे हाफ में दोनों टीमों ने एक-एक बार ऑल आउट भी किया.
लगातार दो जीत के बाद दिल्ली टॉप पर
यू मुंबा को हराकर दिल्ली ने टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की है. इसके साथ ही दिल्ली के 53 प्वाइंट हो गये हैं. जिससे दिल्ली की टीम ने नंबर वन पर अपना दबदबा कायम रखा है. जबकि दिल्ली से हारकर यू मुंबा 42 प्वाइंट के साथ 5वें स्थान पर पहुंच गयी है. दिल्ली ने अबतक 15 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 9 में जीत और केवल 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. जबकि यू मुंबा ने 14 मैच खेाले हैं, जिसमें उसे 5 में जीत और 4 में हार का सामना करना पड़ा.