Pro Kabaddi League: बेंगलुरु बुल्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 38-31 से हराया, पवन का सुपर 10 रेड

बेंगलुरु बुल्स की जीत में स्टार रेडर पवन सेहरावत ने एक बार फिर से शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने सुपर 10 रेड के साथ अपनी टीम के लिए कुल 18 प्वाइंट बनाये. जबकि दीपक नरवाल ने 4 और सौरभ व मोरे जी ने 3-3 अंक लेकर उनका साथ दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2022 10:07 PM
an image

प्रो कबड्डी सीजन 8 के 37वें मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls ) ने जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers ) को 38-31 से हरा दिया. इसके साथ ही बेंगलुरु बुल्स ने टूर्नामेंट में चौथी जीत दर्ज कर ली और प्वाइंट टेबल में 28 अंक लेकर पहले स्थान पर पहुंच गया.

बेंगलुरु बुल्स की जीत में स्टार रेडर पवन सेहरावत ने एक बार फिर से शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने सुपर 10 रेड के साथ अपनी टीम के लिए कुल 18 प्वाइंट बनाये. जबकि दीपक नरवाल ने 4 और सौरभ व मोरे जी ने 3-3 अंक लेकर उनका साथ दिया.

अर्जुन देशवाल का सुपर 10 बेकार

जयपुर पिंक पैंथर्स की ओर से स्टार रेडर अर्जुन देशवाल ने शानदार प्रदर्शन किया और अपनी टीम के सुपर 10 रेड जमाया. उन्होंने कुल 13 प्वाइंट बनाये. लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाये. अर्जुन के अलावा कप्तान दीपक हुड्डा ने 5 प्वाइंट बनाये. जबकि ऑल राउंडर सचिन और नवीन ने 3-3 प्वाइंट बनाये.

पहले हाफ से ही बेंगलुरु ने जयपुर पर बनाया दबाव

पहले हाफ से ही बेंगलुरु बुल्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स पर दबदबा बनाकर रखा. पहले हाफ में बेंगलुरु ने 20 प्वाइंट बनाया, जिसमें दो अंक जयपुर की टीम को ऑल आउट कर बनाया. पहले हाफ में जयपुर की टीम ने केवल 14 प्वाइंट ही बनाया.

दूसरे हाफ में जयपुर ने अपना दम दिखाया, लेकिन बेंगलुरु से एक प्वाइंट से पिछड़ गये. दूसरे हाफ में बेंगलुरु का स्कोर 18 और जयपुर का स्कोर 17 रहा. दूसरे हाफ में दोनों टीमों ने एक-दूसरे को एक-एक बार ऑल आउट किया.

जयपुर की लगातार तीसरी हार

जयपुर पिंक पैंथर्स की यह लगातार तीसरी हार थी. 6 मैचों में जयपुर की टीम ने शुरू के दोनों मुकाबले जीते, लेकिन उसके बाद उसके प्रदर्शन में बड़ी गिरावट आयी और लगातार तीन मैच हारकर टीम 13 अंक लेकर प्वाइंट टेबल में 10 वें स्थान पर पहुंच गयी.

Exit mobile version