लाइव अपडेट
यू मुंबा की टीम प्वाइंट टेबल में नंबर दो पर पहुंची
यूपी योद्धा के साथ ड्रॉ खेलने बाद यू मुंबा ने प्वाइंट टेबल में लंबी छलांग लगा ली है. 17 अंकों के साथ इस समय नंबर दो पर पहुंच गयी है. जबकि लगातार दो ड्रॉ खेलकर 13 अंक लेकर पांचवें स्थान पर पहुंच गयी है.
यू मुंबा और यूपी योद्धा का मुकाबला 28-28 से ड्रॉ
यू मुंबा और यूपी योद्धा के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया, जिसमें दोनों ही टीमों ने 28-28 के स्कोर बनाये और इस तरह मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ. हालांकि पहले हाफ में यू मुंबा ने तीन अंकों की बढ़त बना ली थी, लेकिन दूसरे हाफ में यूपी ने शानदार प्रदर्शन किया और स्कोर को बराबरी पर पहुंचाया. स्कोर लगातार आगे-पिछे हो रहा था. कभी यूपी आगे, तो की यू मुंबा. यूपी की ओर से रेडर प्रदीप नरवाल आज भी खास प्रदर्शन नहीं कर पाये और केवल 4 अंक ही बनाया. जबकि उनकी टीम ये सुरेंद्र गिल ने 8 और डिफेंडर सुमित ने 6 इंक बनाये. दूसरी ओर यू मुंबा की ओर से रेडर अभिषेक ने 4 और रेडर अजित ने 9 अंक बनाये.
दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला जारी
यू मुंबा और यूपी के बीच इस समय रोमांचक मुकाबला जारी है. दोनों टीमें एक-दूसरे पर बढ़त बना रही है. कभी यूपी आगे, तो यू मुंबा आगे.
सुमित और सुरेंद्र गिल ने यूपी को दिलायी बढ़त
रेडर सुरेंद्र और डिफेंडर सुमित ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की मैच में वापसी करायी है. यूपी इस समय यू मुंबा पर एक अंक की बढ़त बना लिया है. सुमित के 6 और सुरेंद्र के 5 अंक हैं.
यूपी योद्धा में प्रदीप नरवाल को मिला सुमित का साथ
यूपी योद्धा में स्टार रेडर प्रदीप नरवाल को आज के मैच में डिफेंडर सुमित का अच्छा साथ मिल रहा है. अबतक सुमित ने 5 टेकल किये हैं और कुल 5 अंक बनाये हैं.
यू मुंबा के अजित का शानदार प्रदर्शन
यू मुंबा के रेडर अजित का प्रदर्शन इस समय लगातार बढ़िया जा रहा है. पहले हाफ में 5 अंक लेने के बाद दूसरे हाफ में भी उन्होंने अच्छी शुरुआत की है. अजित ने तीन टच प्वाइंट और दो बोनस अंक जुटाये हैं.
पहले हाफ में यू मुंबा ने यूपी पर बनायी 3 अंकों की बढ़त
पहले हाफ के मुकाबले में यू मुंबा ने यूपी योद्धा पर तीन अंकों की बढ़त बना लिया है. पहले हाफ में यू मुंबा के 16 और यूपी के 13 अंक हैं. यूपी की ओर से पहले हाफ में प्रदीप नरवाल ने 4, डिफेंडर सुमित ने 4, रेडर रोहित तोमर ने दो अंक बनाये. जबकि आसु और कप्तान नीतेश ने एक-एक अंक बनाये. जबकि यू मुंबा की ओर से डिफेंडर रिंकू ने 4, रेडर अजित ने 5 अंक बनाये. जबकि अभिषेक ओर मोहसिन ने दो-दो अंक बनाये. सब्सटीट्यूट खिलाड़ी राहुल ने दो अंक बनाये. जबकि हरेंद्र ने एक अंक बनाये.
यूपी योद्धा और यू मुंबा के बीच रोमांचक मुकाबला
प्रो कबड्डी के 25 वें मुकाबले में इस समय यूपी योद्धा ओर यू मुंबा के बीच रोमांचक मुकाबला जारी है. दोनों टीमें एक-दूसरे पर हावी होती नजर आ रही हैं.