Pro Kabaddi League: हरियाणा स्टीलर्स और यू मुंबा का मुकाबला ड्रॉ पर खत्म, दोनों को बराबर प्वाइंट

यू मुंबा और हरियाणा के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया. जिसमें हरियाणा के विकास कंडोला और रोहित गुलिया ने शानदार प्रदर्शन दिखाया, हालांकि दोनों के प्रयास के बावजूद टीम जीत दर्ज नहीं कर पायी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2022 9:44 PM
an image

Pro Kabaddi League के 32वें मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers ) और यू मुंबा (U Mumba) की टीमें आमने-सामने हुईं. जिसमें दोनों टीमों ने 24-24 प्वाइंट बनाये और मुकाबला टाई पर खत्म हो गया. दोनों टीमों को बराबर-बराबर तीन प्वाइंट बांट दिये गये. जिससे यू मुंबा के 20 और हरियाणा के 15 प्वाइंट हो गये हैं.

यू मुंबा और हरियाणा के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया. जिसमें हरियाणा के विकास कंडोला और रोहित गुलिया ने शानदार प्रदर्शन दिखाया, हालांकि दोनों के प्रयास के बावजूद टीम जीत दर्ज नहीं कर पायी.

हरियाणा के कप्तान विकास ने 5 प्वाइंट अपनी टीम के लिए बनाये, तो रोहित ने 8 प्वाइंट अपनी टीम के लिए बनाये. दूसरी ओर यू मुंबा की ओर से रेडर अभिषे सिंह ने 4 प्वाइंट बनाये.

Also Read: Pro Kabaddi League: पटना पाइरेट्स ने तेलुगु टाइटंस को रोमांचक मुकाबले में 31-30 से हराया

पहले हाफ से ही हरियाणा ने यू मुंबा पर दबाव बना लिया था और दो अंकों की बढ़त भी ले लिया था. पहले हाफ में हिरयाणा के 12 और यू मुंबा के 10 प्वाइंट थे. लेकिन दूसरे हाफ में यू मुंबा ने हरियाणा पर पलटवार किया और दो अंकों की बढ़त लेकर मैच को टाई करा लिया. दूसरे हाफ में हरियाणा के 12 और यू मुंबा के 14 प्वाइंट थे. दूसरे हाफ में यू मुंबा ने एक बार हरियाणा को ऑल आउट भी कर दिया और दो प्वाइंट भी जुटाये.

Also Read: Pro Kabaddi League: बंगाल वारियर्स ने रोमांचक मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स को 31-28 से हराया

गौरतलब है कि यू मुंबा के लिए मौजूदा सीजन अब तक ठीक नहीं रहा है. यू मुंबा की टीम अबतक केवल एक ही मैच जीत पायी है. जबकि तीन टाई और एक मैच में हार का सामना करना पड़ा. दूसरी ओर हरियाणा की टीम को अबतक दो मैचों में जीत और दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. हरियाणा की टीम सीजन में पहला टाई मुकाबला खेला है.

Exit mobile version