प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 8वें सीजन के 61वें मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स (Bengal Warriors ) ने तेलुगु टाइटंस (Telugu Titans ) को हराया 28-27 से हराया. जिसमें बंगाल के स्टार रेडर मनिंदर सिंह की बड़ी भूमिका रही. मनिंदर ने सुपर 10 रेड अपनी टीम के लिए किये. दूसरी ओर तेलुगु टाइटंस के स्टार रेडर रजनीश का सुपर 10 रेड बेकार चली गयी.
रजनीश ने अपनी टीम के लिए 11 प्वाइंट बनाये, लेकिन जीत नहीं दिला पाये. बंगाल की ओर से सुकेश हेगडे ने 5, रन सिंह ने 4, अमित नरवाल ने दो प्वाइंट बनाये. जबकि तेलुगु टाइटंस की ओर से अंकित बेनीवाल ने 4, आकाश ने 3 और संदीप कंडोल ने 4 प्वाइंट बनाये.
पहले हाफ में ही बंगाल ने एक प्वाइंट की बढ़त ले ली थी. पहले हाफ में बंगाल का स्कोर 14 और तेलुगु टाइटंस का स्कोर 13 था. हालांकि दूसरे हाफ में टक्कर का मुकाबला चला और दो ही टीमें ने 14-14 प्वाइंट बनाये.
पहले हाफ में एक प्वाइंट की बढ़त ने काम किया और बंगाल की टीम जीत दर्ज करने में कामयाब रही. दूसरे हाफ में बंगाल ने एक बार तेलुगु टाइटंस की टीम को ऑल आउट भी किया.
तेलुगु टाइटंस पर धमाकेदार जीत के बाद बंगाल की टीम प्वाइंट टेबल में लंबी छलांग लगा ली. बंगाल की टीम 11 मैचों में 5 जीत के बाद 30 प्वाइंट लेकर 7वें स्थान पर पहुंच गयी है. दूसरी ओर तेलुगु टाइटंस की टीम को पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच में जीत नसीब नहीं हो पायी. तेलुगु टाइटंस की टीम 10 मैचों में 8 हार ओर दो मैच ड्रॉ करने के बाद 12 प्वाइंट लेकर अंक तालिका में सबसे आखिरी स्थान 12वें नंबर पर बनी हुई है.