Pro Kabaddi League: तेलुगु टाइटंस ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 35-34 से हराया, सीजन में पहली जीत
तेलुगु टाइटंस की ओर से स्टार रेडर रजनीश और डिफेंडर आदर्श ने शानदार प्रदर्शन किया. आदर्श ने जहां 9 प्वाइंट अपनी टीम के लिए बनाया, वहीं रजनीश ने 7 प्वाइंट बनाये.
प्रो कबड्डी लीग सीजन (Pro Kabaddi League ) 8 के 65वें मुकाबले में तेलुगु टाइटंस (Telugu Titans ) ने जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) को 34 के मुकाबले 35 प्वाइंट से हराया. इसके साथ ही तेलुगु टाइटंस ने मौजूदा सीजन में पहली जीत भी दर्ज कर लिया.
तेलुगु टाइटंस की ओर से स्टार रेडर रजनीश और डिफेंडर आदर्श ने शानदार प्रदर्शन किया. आदर्श ने जहां 9 प्वाइंट अपनी टीम के लिए बनाया, वहीं रजनीश ने 7 प्वाइंट बनाये. डिफेंडर सुरेंद्र सिंह ने भी 4 प्वाइंट अपनी टीम के लिए बनाये. दूसरी ओर जयपुर पिंक पैंथर्स की ओर से अर्जुन देशवाल ने सुपर 10 रेट के साथ कुल 13 प्वाइंट अपनी टीम के लिए बनाया.
Also Read: Pro Kabaddi League: हरियाणा स्टीलर्स ने पुनेरी पलटन को 37-30 से हराया, चमके विकास
अर्जुन के अलावा ऑल राउंडर दीपक हुड्डा ने 8 प्वाइंट बनाये. कप्तान संदीन धूल, साहुल और डिफेंडर अमित ने दो-दो प्वाइंट बनाये. जबकि विशाल ने 4 प्वाइंट बनाये.
पहले हाफ में जयपुर की टीम ने बढ़त बनाया. जयपुर का स्कोर पहले हाफ में 20 और तेलुगु टाइटंस ने 13 प्वाइंट बनाये. पहले हाफ में जयपुर ने तेलुगु टाइटंस की टीम को एक बार ऑल आउट भी किया.
दूसरे हाफ में तेलुगु की धमाकेदारी वापसी हुई और कुल 22 प्वाइंट बनाये. जबकि जयपुर की टीम केवल 14 प्वाइंट ही बना पाया. दूसरे हाफ में तेलुगु टाइटंस की टीम ने जयपुर को दो बार ऑल आउट किया. जिससे टीम को 4 प्वाइंट भी मिले.
तेलुगु टाइटंस की पहली जीत
तेलुगु टाइटंस के लिए मौजूदा सीजन बेहद खराब साबित हुआ है. जयपुर की टीम को हराकर तेलुगु टाइटंस ने पहली जीत दर्ज की है. 11 मैच खेलकर तेलुगु टाइटंस अबतक केवल एक मैच ही जीत पाया है. जबकि 8 में हार और दो मैच ड्रॉ रहे. 17 प्वाइंट लेकर तेलुगु टाइटंस की टीम इस समय प्वाइंट टेबल में 12वें स्थान पर मौजूद है. दूसरी ओर जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम 11 मैचों में 5 जीत और 5 हार के बाद 32 प्वाइंट लेकर प्वाइंट टेबल में 5वें स्थान पर मौजूद है.