Pro Kabaddi League: बंगाल वॉरियर्स ने बेंगलुरु बुल्स को 40-39 से हराया, चमके मनिंदर सिंह
बेंगलुरु बुल्स की ओर से कप्तान पवन सहरावत ने सुपर 10 रेड किया. उन्होंने कुल 13 प्वाइंट बनाये, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाये.
प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) 8 के 67वें मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स (Bengal Warriors ) ने बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) को 40-39 से हराया. बंगाल वॉरियर्स की जीत में कप्तान मनिंदर सिंह की बड़ी भूमिका रही. उन्होंने अपनी टीम के लिए 9 प्वाइंट बनाये. जबकि बंगाल की ओर से सुकेश हेगड़े ने 7 और मोहम्मद नबीबख्श ने 6 प्वाइंट बनाये.
दूसरी ओर बेंगलुरु बुल्स की ओर से कप्तान पवन सहरावत ने सुपर 10 रेड किया. उन्होंने कुल 13 प्वाइंट बनाये, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाये. जबकि रेडर चंद्रन रंजीत ने 8 प्वाइंट बनाये.
Also Read: Pro Kabaddi League: गुजरात जायंट्स ने तमिल थलाइवा को 37-35 से हराया, महेंद्र राजपूत चमके
पहले हाफ में ही बंगाल वॉरियर्स ने बेंगलुरु बुल्स पर बढ़त बना ली थी. पहले हाफ में बंगाल वॉरियर्स का स्कोर 14 और बेंगलुरु का स्कोर 13 था. जिसमें बंगाल ने 7 रेड प्वाइंट और बेंगलुरु ने 6 रेड प्वाइंट बनाये. बंगाल को एक अतिरिक्त प्वाइंट भी पहले हाफ में मिला.
दूसरे हाफ में बराबरी का मुकाबला, स्कोर 26-26
दूसरे हाफ में बंगाल वॉरियर्स और बेंगलुरु बुल्स के बीच बराबरी का मुकाबला हुआ. दूसरे हाफ में बंगाल और बेंगलुरु का स्कोर 26-26 रहा. दूसरे हाफ में दोनों टीमों एक-एक बार एक-दूसरे को ऑल आउट किया. इस हाफ में बंगाल को 7 अतिरिक्त प्वाइंट मिले, जबकि बेंगलुरु को केवल दो अतिरिक्त अंक मिले.
लगातार दो हार के बावजूद बेंगलुरु बुल्स प्वाइंट टेबल में दूसरे स्थान पर मौजूद
बेंगलुरु बुल्स ही यह टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार थी. हालांकि इसके बावजूद बेंगलुरु की टीम प्वाइंट टेबल में दूसरे स्थान पर बनी हुई है. बेंगलुरु बुल्स को 12 मैच खेलकर 7 में जीत और 4 में हार का सामना करना पड़ा. बेंगलुरु का कुल प्वाइंट इस समय 40 है. दूसरी ओर लगातार दो जीत के बावजूद बंगाल वॉरियर्स प्वाइंट टेबल में चौथे स्थान पर बनी हुई है. बंगाल वॉरियर्स ने अबतक 12 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 6 में जीत और 5 में हार का सामना करना पड़ा है. बंगाल के इस समय में कुल 35 प्वाइंट हैं.