17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pro kabaddi League में आज 2 मुकाबले, रोमांचक मैच जीत कर टॉप पहुंची दंबग दिल्ली

Pro kabaddi League: प्रो कबड्डी लीग में आज दो मुकाबले खेले जाएंगे. वहीं प्वाइंट्स टेबल में दबंग दिल्ली टॉप पर बरकरार है.

Pro kabaddi League: प्रो कबड्डी लीग के 8वें सीजन के रोमांचक मुकाबले जारी हैं. वहीं गुरुवार को इस लीग में एक नहीं बल्कि 2 मुकाबले खेले जाएंगे. दिन का पहला मुकाबला पटना पाइटरेट्स (patna pirates) और तमिल थलाइवाज (tamil thalaivas) के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला शाम 7.30 बजे खेला जाएगा. वहीं दिन का दूसरा मुकाबला बेंगलुरु बुल्‍स (bengaluru bulls) बनाम जयपुर पिंक पैंथर्स (jaipur pink panthers) के बीच खेला जाएगा. बता दें कि बुधवार को खेले गये दोनों मुकाबले भी काफी रोमांचक रहे थे.

टॉप पर दंबग दिल्ली

कल मिली जीत के बाद दिल्ली की दबंग टीम ने पॉइंट्स टेबल में टॉप का स्थान बरकरार रखा. दिल्ली टीम ने 6 में से 4 मैच जीते और 26 पॉइंट्स के साथ नंबर-1 पर काबिज है. बेंगलुरु बुल्स 6 मैचों में 4 जीत और 1 टाई के बाद 23 अंकों के साथ दूसरे स्‍थान पर है. पटना की टीम तीसरे पायदान पर है. पटना में 5 मैचों में 4 में से जीत दर्ज की और 1 में हार का सामना करना पड़ा. वहीं पुनेरी पलटन पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे यानी 12वें नंबर पर काबिज है. टीम ने अभी 6 में से सिर्फ 2 ही मैच जीते और उसके 10 ही पॉइंट्स हैं.

Also Read: दुनिया को नंबर-1 खिलाड़ी जोकोविच को नहीं मिली ऑस्ट्रेलिया में एंट्री, वीज रद्द, वैक्सीन पर फंसी बात
टीमें 

  • पटना पायरेट्स: मोनू, मोहित, राजवीरसिंह प्रताप राव चव्हाण, जंगकुन ली, प्रशांत कुमार राय सचिन, गुमान सिंह, मोनू गोयत, नीरज कुमार, सुनील, सौरव गुलिया, संदीप, शुभम शिंदे, साहिल मान, मोहम्मदरेजा शादलौई चियानेह, साजिन चंद्रशेखर.

  • तमिल थलाइवाज: मंजीत, पीओ सुरजीत सिंह, के. प्रपंजन, अतुल एमएस, अजिंक्य अशोक पवार, सौरभ तानाजी पाटिल, हिमांशु, एम. अभिषेक, सागर, भवानी राजपूत, मोहम्मद तुहिन तारफदर, अनवर शहीद बाबा, साहिल, सागर बी. कृष्णा, संथापनसेल्वम.

  • बेंगलुरु बुल्स:पवन कुमार सेहरावत, बंटी, डोंग जियोन ली, अबोलफजल मघसोदलौ महली, चंद्रन रंजीत, जीबी मोरे, दीपक नरवाल, अमित श्योरण, सौरभ नंदल, मोहित सेहरावत, जियाउर रहमान, महेंद्र सिंह, मयूर जगन्नाथ कदम, विकास, अंकित.

  • जयपुर पिंक पैंथर्स: अर्जुन देशवाल, दीपक निवास हुड्डा, संदीप कुमार ढुल, नवीन, धर्मराज चेरालाथन, अमित हुड्डा, अमीर हुसैन मोहम्मदमलेकी, मोहम्मद अमीन नसराती, अमित शॉल कुमार, अमित नागर, अशोक विशाल, नितिन रावल, सचिन नरवाल, पवन टीआर, सुशील गुलिया, इलावरसन ए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें