18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pro Kabaddi Auction: ऑक्शन के पहले दिन इन खिलाड़ियों पर हुई पैसों की बरसात, देखें पूरी सूची

Pro Kabaddi League season 9 auction नीलामी में पवन सेहरावत पर तमिल थलाइवाज ने सबसे बड़ी बोली लगायी और 2.26 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया. वहीं प्रदीप नरवाल को यूपी योद्धा ने केवल 90 लाख रुपये में खरीदा.

प्रो कबड्डी लीग 2022 (Pro Kabaddi Auction) के लिए खिलाड़ियों की नीलामी मुंबई में जारी है. पहले दिन कई खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजी ने बोली लगायी. नीलामी में पवन सेहरावत पर तमिल थलाइवाज ने सबसे बड़ी बोली लगायी और 2.26 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया. वहीं प्रदीप नरवाल को यूपी योद्धा ने केवल 90 लाख रुपये में खरीदा.

टॉप रेडर

पवन सेहरावत – तमिल थलाइवाज ने सबसे अधिक 2.26 करोड़ रुपये में खरीदा.

विकास खंडोला – बेंगलुरु बुल्स ने विकास खंडोला को 1.70 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम के साथ जोड़ा.

गुमान सिंह – गुमान सिंह पर यू मुंबा ने 1.22 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया.

प्रदीप नरवाल – प्रदीप नरवाल को यूपी योद्धा ने 90 लाख रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम में बरकरार रखा. इससे पहले यूपी योद्धा की टीम ने प्रदीप को रिकॉर्ड 1.65 करोड़ रुपये में खरीदा था. लेकिन सीजन 8 प्रदीप के लिए उतना खास नहीं रहा और उसका खामियाजा टीम को भी भुगतना पड़ा.

सचिन – सचिन पर पटना पाइरेट्स ने 81 लाख रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया.

Also Read: Pro Kabaddi 2022: दबंग दिल्ली प्रो कबड्डी का नया चैंपियन, पटना पाइरेट्स का ट्रॉफी जीतने का सपना टूटा

टॉप डिफेंडर्स

फजल अत्राचली – टॉप डिफेंडर्सों की सूची में फजल अत्राचली को पुनेरी पलटन ने 1.38 करोड़ रुपये में बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया.

सुनील कुमार – सुनील कुमार पर 90 लाख रुपये की बोली लगाकार जयपुर पिंक पैंथर्स ने अपनी टीम में शामिल किया.

अमीर हसन बस्तमी – अमीर हसन बस्तमी पर हरियाणा स्टीलर्स ने 65.10 लाख रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया.

परवेश भैंसवाल – परवेश भैंसवाल पर 62 लाख रुपये की बोली लगाकर तेलुगु टाइटंस ने अपनी टीम में शामिल किया.

सुरजीत सिंह – सुरजीत सिंह पर 50 लाख रुपये की बोली लगाकर तेलुगु टाइटंस ने अपनी टीम में शामिल किया.

टॉप ऑलराउंडर्स

मोहम्मद इस्माइल नबीबक्श – मोहम्मद इस्माइल नबीबक्श पर पुनेरी पलटन ने 87 लाख रुपये की बोल लगाकर अपनी टीम में शामिल किया.

दीपक निवास हुड्डा – दीपक निवास हुड्डा पर 43 लाख रुपये की बोली लगाकर बंगाल वॉरियर्स ने अपनी टीम में शामिल किया.

नितिन रावल – नितिन रावल पर 37.50 लाख रुपये की बोली लगाकर हरियाणा स्टीलर्स ने अपनी टीम में शामिल किया.

अरकम शेख – अरकम शेख पर 32.10 लाख रुपये की बोली लगाकर गुजरात जायंट्स ने अपनी टीम में शामिल किया.

रोहित गुलिया – रोहित गुलिया ने 30 लाख रुपये की बोली लगाकर पटना पाइरेट्स ने अपनी टीम में शामिल किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें