प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के नौवें सीजन के 54वें मैच में सोमवार को यू मुम्बा और तेलुगु टाइटंस के बीच खेले गए मुकाबले में यु मुम्बा ने तेलुगु टाइटंस को 40-37 से हराकर तीन पॉइंट्स से बाजी मार ली. फर्स्ट हाफ में यू मुम्बा का पलड़ा भारी रहा वहीं सेकंड हाफ में टाइटंस ने वापसी करते हुए मुम्बा की टीम से एक पॉइंट ज्यादा हासिल की लेकिन पहले हाफ में लचर प्रदर्शन की वजह से इस रोमांचक मुकाबले में टाइटंस को हार का सामना करना पड़ा.
मैच में शुरुआत से ही यू मुम्बा का दबदबा देखने को मिला. पहले हाफ में यू मुम्बा ने जबरदस्त खेल दिखते हुए 18 पॉइंट्स लेकर टाइटंस पर चार पॉइंट्स की बढ़त बना ली थी, जिसमें आठ रेड पॉइंट, सात टैकल पॉइंट, दो पॉइंट आल आउट और एक एक्स्ट्रा पॉइंट शामिल है. वहीं तेलुगु टाइटंस ने आठ रेड, चार टैकल और दो एक्स्ट्रा पॉइंट के साथ कुल 14 पॉइंट्स हासिल किये. सेकंड हाफ में तेलुगु टाइटंस की टीम ने जोरदार वापसी करते हुए 23 पॉइंट्स हासिल किये, जिसमें चौदह रेड, सात टैकल और दो आल आउट पॉइंट्स के साथ कड़ी टक्कर दी. वहीं तेरह रेड, छः टैकल, दो आल आउट और एक एक्स्ट्रा पॉइंट्स के साथ मुम्बा 22 पॉइंट्स ही हासिल कर सकी, इसके बावजूद मुम्बा पहले हाफ में दमदार प्रदर्शन की बदौलत टाइटंस को हराने में कामयाब रही.
Also Read: T20 World Cup 2022: रोमांचक मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को दी मात, सेमीफाइनल का कटाया टिकट
यू मुम्बा की ओर से रेडर आशीष ने सबसे अधिक 12 पॉइंट्स बनाए. 50% के उम्दा रेड स्ट्राइक रेट से कुल 42 में से 17 रेड में सफल रही, जबकि 28 में से 13 टैकल में कामयाब हुए. वहीं टाइटंस 53.66% के दमदार रेड स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 41 में केवल 15 सफल रेड ही कर सकी जबकि कुल 24 टैकल में 9 में उन्हें सफलता हाथ लगी. लेफ्ट कवर डिफेंडर प्रवेश भैंसवाल ने 8 अंक हासिल किये लेकिन टीम के बाकी खिलाडियों का साथ नहीं मिला और तेलगू टाइटंस मैच हार गयी.
पॉइंट्स टेबल की बात करें तो बेंगलुरु बुल्स 10 मैचों में 35 पॉइंट्स के साथ अंक तालिका में सबसे ऊपर है, दूसरे नंबर पर पुनेरी पल्टन के 32 अंक है. जबकि इस मैच में भिड़े यू मुम्बा 9 में से छः मैच जीत कर 31 पॉइंट के साथ तीसरे नंबर पर काबिज है. तेलुगु टाइटंस 10 मैचों में 9 मैच हार कर अंक तालिका में सबसे निचे है.