Pro Kabaddi League: यूपी ने बेंगलुरु को हराकर किया उलटफेर, पुणे ने डिफेंडिंग चैंपियन बंगाल को दी मात
Pro Kabaddi League: प्रो कबड्डी लीग में रविवार को खेले गये मुकाबले में पुनेरी पलटन और डिफेंडिंग चैम्पियन बंगाल वॉरियर्स को बुरी तरह से हराया.
Pro Kabaddi League: प्रो कबड्डी लगी के 8वें सीजन का रोमांचक मुकाबले जारी है. वहीं रविवार को खेले गए दो मुकबले भी काफी रोमांचक रहे. पहले मुकाबला पुणेरी पलटन (Puneri Paltan) और डिफेंडिंग चैम्पियन बंगाल वॉरियर्स (Bengal Warriors) के बीच था तो वहीं दिन का दूसरा मुकाबला यूपी योद्धा (UP Yoddha) और बेंगलुरु बुल्स के बीच में था. नितिन तोमर की कप्तानी वाली टीम पुणेरी पलटन ने रविवार को अपनी तीसरी जीत दर्ज की तो यूपी के योद्धाओं ने बेंगलुरु बुल्स को मात देकर टूर्नामेंट में बड़ा उलटफेर किया.
A night full of 🍿 moments to end the week on a high 🤩
Check out some of the best 📸 📸 from the evening and visit https://t.co/EWWLNME5nc for more! #PUNvBEN #BLRvUP #SuperhitPanga pic.twitter.com/vxs9BiItM3
— ProKabaddi (@ProKabaddi) January 9, 2022
प्रो कबड्डी लीग के 8वें सीजन में रविवार को पुणेरी पलटन ने बंगाल वॉरियर्स को 12 अंकों के अंतर से मात दी. हालांकि अंकतालिका में उसे फिर भी खास फायदा नहीं हुआ और वह बंगाल से एक कदम नीचे 9वें नंबर पर है. बंगाल को 8 मैचों में अपनी 5वीं हार झेलनी पड़ी. वहीं, यूपी योद्धा ने बेंगलुरु बुल्स को 42-27 से हराया और अंकतालिका में बड़ी छलांग लगाई. यूपी टीम अब 10वें से सीधे छठे स्थान पर पहुंच गई है. यूपी योद्धा के जीत के नायक श्रीकांत जाधव रहे, जिन्होंने मैच में कुल 15 अंक बनाये. यूपी के ज्यादातर खिलाड़ी मैच में अंक जुटाने में सफल रहे. उन्होंने बेंगलुरु के खिलाड़ियों को ज्यादा मौके नहीं दिये.
.@UpYoddha – Darr ke aage jeet hai aur uske aage naya record hai 😎
Take a look at the updated points table after Match 44 of #SuperhitPanga! 🎉#PUNvBEN #BLRvUP #SuperhitPanga pic.twitter.com/wGqPNzwjN8
— ProKabaddi (@ProKabaddi) January 9, 2022
Also Read: विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेंगे तीसरा टेस्ट! केपटाउन में नेट पर बहाया जमकर पसीना
पॉइंट टेबल में अब भी दबंग दिल्ली टीम टॉप पर काबिज है. उसने अब तक 7 में से 5 मैच जीतकर 31 पॉइंट हासिल किए हैं. वहीं, दूसरे नंबर पर तीन बार की चैम्पियन टीम पटना पाइरट्स बरकरार है. पटना टीम ने भी 7 में से 5 मैच जीते और उसके 29 पॉइंट हैं. बता दें 10 जनवरी को दो अहम मुकाबले खेले जाएंगे. तमिल थलाइवाज़ की टक्कर हरियाणा स्टीलर्स से होगी. वहीं दूसरी मैच में पिंक पैंथर्स और दबंग दिल्ली का मुकाबला होगा.