लाइव अपडेट
बेंगलुरु बुल्स की ओर से कप्तान पवन का शानदार प्रदर्शन
बेंगलुरु बुल्स की ओर से कप्तान पवन सेहरावत ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने टोटल 12 अंक जुटाये. जबकि मयूर ने 3, चंद्रन रंजीत ने 12, जबकि भारत ने दो अंक लिये.
यू मुंबा की जीत में रेडर अभिषेक सिंह का शानदार प्रदर्शन
यू मुंबा की जीत में रेडर अभिषेक सिंह ने शानदार प्रदर्शन किये. जिसमें उन्होंने कुल 19 प्वाइंट जुटाये. जबकि आशीष सांगवान ने 3, हरेंद्र कुमार 4, वी अजीत ने 6, मोहसेन मघसौदलू ने 2, रिंकू एचसी 2 और कप्तान फजल अत्राचली ने दो अंक जुटाये.
यू मुंबा ने पहले मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स को 46-29 से हराया
प्रो कबड्डी के पहले मुकाबले में यू मुंबा ने बेंगलुरु बुल्स को 29 के मुकाबले 46 अंकों से हरा दिया. इसके साथ ही यू मुंबा के 5 प्वाइंट हो गये हैं.
बेंगलुरु बुल्स की ओर से डेब्यू करने वाले मयूर जगन्नाथ का शानदार प्रदर्शन
बेंगलुरु बुल्स की ओर से डेब्यू करने वाले मयूर जगन्नाथ ने शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने अब तक तीन टेकल प्वाइंट लिये हैं.
बेंगलुरु बुल्स के कप्तान रेडर पवन सेहरावत का बेहतरीन प्रदर्शन
बेंगलुरु बुल्स के कप्तान रेडर पवन सेहरावत का प्रदर्शन शानदार रहा है. उन्होंने अपनी टीम के लिए अब तक 11 प्वाइंट अर्जित किये हैं.
यू मुंबा की ओर से अभिषेक सिंह ने शानदार रेड अंक जुटाये
यू मुंबा की ओर से पहले हॉफ में अभिषेक सिंह ने 3 बोनस अंक लेकर 12 रेड अंक के साथ कुल 15 प्वाइंट लिये.
पहले हॉफ में यू मुंबा की शानदार बढ़त
प्रो कबड्डी के पहले मुकाबले में यू मुंबा और बेंगलुरु बुल्स के बीच कांटे की टक्कर जारी है. पहले हॉफ में यू मुंबा ने शानदार बढ़त बनायी. पहले हॉफ में बेंगलुरु पर यू मुंबा ने 24-17 से बढ़त बनायी.
बेंगलुरु बुल्स और यू मुंबा के बीच कांटे की टक्कर
बेंगलुरु बुल्स और यू मुंबा के बीच मुकाबले के साथ प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के आठवें सत्र का धमाकेदार आगाज हो चुका है. दर्शकों के बिना खेले जा रहे मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर जारी है.