प्रो कबड्डी सीजन 8 (pro kabaddi ) के चौथे मुकाबले में गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) ने जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers ) को 27 के मुकाबले 34 प्वाइंट से हराया. गुजरात ने शुरू से ही जयपुर पर दबाव बनाकर रखा था. हालांकि कई मौकों पर दोनों टीमों के बीच प्वाइंट का अंतर काफी कम हो गया था.
लेकिन रेडर राकेश नरवाल (Rakesh Narwal) की बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर गुजरात ने शानदार जीत दर्ज किया. राकेश नरवाल ने 7 रेडर अंक जुटाये. जबकि गुजरात की ओर से ऑलराउंडर राकेश ने भी शानदार प्रदर्शन किया और 6 अंक अपनी टीम के लिए जुटाये. जबकि डिफेंडर गिरीश मारुति ने भी 7 अंक जोड़े. परवेश भैनसवाल ने भी 4 अंक अपनी टीम के लिए जुटाये.
Also Read: Pro Kabaddi Match 2 : तमिल थलाइवा और तेलुगु टाइटन्स के बीच मुकाबला 40-40 से ड्रॉ
जबकि जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) की ओर से रेडर अर्जुन देशवाल ने सुपर 10 रेट किया. जबकि कप्तान ऑलराउंडर दीपक हुड्डा ने 4 अंक जुटाये.
Also Read: Pro Kabaddi: प्रदीप नरवाल का नहीं चला जादू, बंगाल वॉरियर्स ने यूपी योद्धा को 38-33 से हराया
पहले हाफ में मुकाबला बेहद करीबी वाला हुआ. पहले हाफ की समाप्त पर स्कोर गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) के 19 और जयपुर पिंक पैंथर्स के 17 अंक थे.
शानदार जीत के बाद गुजरात जायंट्स ने प्वाइंट टेबल में पांच अंक जुटा लिये हैं. जबकि हार के बावजूद जयपुर पिंक पैंथर्स को एक अंक मिला. इस समय प्वाइंट टेबल में यू मुंबा की टीम 5 अंक लेकर टॉप पर बनी हुई है. यू मुंबा की टीम ने 16 स्कोर डिफेंस किये.
Also Read: Pro Kabaddi 2021: परदीप नरवाल बने पीकेएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 48 करोड़ में बिके 190 खिलाड़ी