Pro Kabaddi League: 14 अक्टूबर को प्रो कबड्डी लीग में तीन महत्वपूर्ण मुकाबले

14 अक्टूबर दिन शुक्रवार को प्रो कबड्डी लीग में तीन मुकाबले खेले जायेंगे. पहला मुकाबला तमिल थलाइवा और यू मुंबा के बीच खेला जायेगा. दूसरा मुकाबला हरयाणा स्टीलर्स और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच खेला जायेगा. वहीं तीसरा और आखिरी मुकाबला गुजरात टाइटंस और पुनेरी पल्टन के बीच खेला जायेगा.

By AmleshNandan Sinha | October 13, 2022 8:31 PM

14 अक्टूबर को तीन मुकाबले

14 अक्टूबर दिन शुक्रवार को प्रो कबड्डी लीग में तीन मुकाबले खेले जायेंगे. पहला मुकाबला तमिल थलाइवा और यू मुंबा के बीच खेला जायेगा. दूसरा मुकाबला हरयाणा स्टीलर्स और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच खेला जायेगा. वहीं तीसरा और आखिरी मुकाबला गुजरात टाइटंस और पुनेरी पल्टन के बीच खेला जायेगा. 

यू मुंबा की टीम

रेडर : गुमान सिंह, आशीष, अंकुश, शिवम, कमलेश, जय, रूपेश, सचिन, प्रणव राणे, हैदर अली एकरामी.

डिफेंडर : सुरिंदर सिंह, सत्यनाम, हरेंद्र कुमार, प्रिंस, रिंकू, शिवांस ठाकुर, राहुल सेठपाल, किरन मगर, मोहित, घोलम अब्बास.

Also Read: प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022: 15 Oct को बंगाल वारियर्स के खिलाफ ‘पटना पाइरेट्स’ से है उम्मीद, अब तक 2 हारे
हरियाणा स्टीलर्स

रेडर्स : मंजीत, विनय, राकेश नरवाल, मीटू, सुशील, के. प्रपंजन, मोहम्मद एस्माईल, सौदलू महली, मनीष गुलिया, लवप्रीत सिंह,

डिफेंडर्स : जोगिंदर सिंह नरवाल, जयदीप, नवीन, सनी, मोनू, हर्ष, अंकित, अमीरहोसिन बस्तमी, मोहित.

ऑलराउंडर : नितिन रावल.

तमिल थलाइवा की टीम

रेडर : पवन सेहरावत, आजिंक्य पवार, हिमांशु नरवाल, हिमांशु सिंह, नरेंद्र, सचिन.

डिफेंडर : अंकित, अभिषेक, हिमांशु, सागर, अर्पित सरोहा, आशीष, मोहित, साहिल गुलिया, मो. आरिफ रब्बानी.

ऑलराउंडर : के अभिमन्यु, विश्वनाथ, थनुसान लक्ष्मामोहन

जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम

रेडर्स : अजित वी कुमार, अर्जुन देशवाल, देवांक, राहुल चौधरी, नितिन पंवार, नवनीत, भवानी राजपूत.

डिफेंडर्स : सुनील कुमार, अभिषेक केएस, आशीष, अंकुश, साहुल कुमार, दीपक, वूसन केओ, लकी शर्मा, रेजा मीरबाघेरी, नितिन चंदेल.

ऑलराउंडर : राहुल गोरख धनावड़े

Next Article

Exit mobile version