लाइव अपडेट
बेंगलुरु बुल्स की लगातार तीसरी जीत, प्वाइंट टेबल पर लंबी छलांग
बेंगलुरु बुल्स ने हरियाणा को हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की. इसके साथ ही बेंगलुरु ने 15 अंक लेकर प्वाइंट टेबल में नंबर दो पर लंबी छलांग लगायी और यू मुंबा को तीसरे स्थान पर पछाड़ दिया. बेंगलुरु का अभियान हार के साथ शुरू हुआ था, लेकिन उसके बाद बेंगलुरु ने शानदार वापसी की और लगातार तीसरी जीत दर्ज किया.
बेंगलुरु बुल्स ने हरियाणा स्टीलर्स को 42-28 से हराया
बेंगलुरु बुल्स ने हरियाणा स्टीलर्स को 42-28 से हरा दिया और लगातार तीसरी जीत भी दर्ज किया. बेंगलुरु बुल्स की ओर से स्टार रेडर पवन सहरावत ने ऑल राउंडर प्रदर्शन किया और 22 अंक बनाये. कप्तान पवन को छोड़कर टीम से उनका खास प्रदर्शन किसी और का नहीं रहा. पवन ने 3 टेकल और 19 रेड अंक बनाये. जबकि सब्सटीट्यूट खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल किये गये मोरे जी ने 5 अंक बनाये और डिफेंडर महेंद्र सिंह ने 4, डिफेंडर अमन ने तीन अंक बनाये. दूसरी ओर हरियाणा की ओर से कप्तान विकास कंडोला ने 7, ऑलराउंडर रोहित गुलिया ने 5, जयदीप ने 4, रेडर आशिष ने 4 अंक बनाये.
बेंगलुरु बुल्स का सुपर टेकल
बेंगलुरु बुल्स ने दो-दो सुपर टेकल किया. इस तरह हरियाणा पर बड़ी बढ़त भी बना लिया.
हरियाणा की ओर से कप्तान विकास कंडोला का शानदार प्रदर्शन
हरियाणा की ओर से कप्तान विकास कंडोला ने 4, ऑल राउंडर जयदीप ने 4, मीतू 3 और सुरेंद्र नड्डा ने दो अंक बनाये. जबकि रवि कुमार, रोहित गुलिया, मोहित ने एक-एक अंक बनाये.
पवन सहरावत का सुपर 10 रेड
बेंगलुरु बुल्स की ओर से स्टार रेडर पवन सहरावत ने सुपर 10 रेट किया. अबतक कप्तान पवन ने 17 अंक बनाये हैं. जबकि बेंगलुरु की ओर से महेंद्र सिंह 3, अमन 2, मोरे जी 3 अंक बनाये. जबकि सौरभ, रंजीत चंद्रन और मयूर कदम ने एक-एक अंक बनाये हैं.
बेंगलुरु बुल्स ने पहले हाफ में हरियाणा पर बनायी 6 अंकों की बढ़त
पहले हाफ में बेंगलुरु बुल्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हरियाणा पर 6 अंकों की बढ़त बना लिया. पहले हाफ में बेंगलुरु ने 19 अंक और हरियाणा ने 13 अंक बनाये. बेंगलुरु ने हरियाणा को एक बार ऑल आउट भी किया और दो अंक बटोरे.
हरियाणा स्टीलर्स और बेंगलुरु बुल्स के बीच रोमांचक मुकाबला
इस समय प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 के 22वें मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स और बेंगलुरु बुल्स के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा है.