Pro Kabaddi Points Table: पटना पाइरेट्स, यूपी और दबंग दिल्ली क्वार्टर फाइनल में, चौथी टीम पर फैसला आज

पटना पाइरेट्स सबसे पहले क्वार्टर फाइनल में पहुंची. प्वाइंट टेबल में पटना पाइरेट्स की टीम 81 प्वाइंट लेकर पहले स्थान पर बनी हुई है. पटना ने 21 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 15 में जीत और 5 में हार का सामना करना पड़ा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2022 11:34 AM
an image

प्रो कबड्डी लीग 2022 (pro kabaddi league 2022 points table) के अगले दौर के मुकाबले 21 फरवरी से खेले जाएंगे. तीन टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी हैं. अगले दौर में पहुंचने वाली चौथी टीम कौन होगी, इसपर फैसला आज आयेगा.

पटना पाइरेट्स क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम

पटना पाइरेट्स सबसे पहले क्वार्टर फाइनल में पहुंची. प्वाइंट टेबल में पटना पाइरेट्स की टीम 81 प्वाइंट लेकर पहले स्थान पर बनी हुई है. पटना ने 21 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 15 में जीत और 5 में हार का सामना करना पड़ा है. क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम दबंग दिल्ली है. दिल्ली के कुल 75 प्वाइंट हैं. दिल्ली ने 22 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 12 में जीत और 6 में हार का सामना करना पड़ा. जबकि क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम यूपी योद्धा है. यूपी योद्धा के कुल 68 प्वाइंट हैं. यूपी ने 22 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 10 जीत और 9 में हार का सामना करना पड़ा है.

क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम कौन ?

क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम कौन होगी? इसको लेकर आज फैसला होना है. आज जयपुर पिंक पैंथर्स बनाम पुनेरी पलटन, गुजरात जायंट्स बनाम यू मुंबा और पटना पाइरेट्स बनाम हरियाणा स्टीलर्स के बीच मुकाबले होंगे. इन्हीं टीमों के बीच आज फैसला होगा कि क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम कौन सी होगी.

Also Read: Pro Kabaddi League: इस दिन होगा प्रो कबड्डी का फाइनल, 21 से प्लेऑफ, देखें पूरा शेड्यूल

प्वाइंट टेबल तेलुगु टाइटंस की टीम सबसे नीचे

प्वाइंट टेबल में तेलुगु टाइटंस की टीम सबसे नीचे है. तेलुगु टाइटंस की टीम 22 मैच खेले, जिसमें उसे केवल एक में जीत मिली. 11वें स्थान पर तमिल थलाइवाज है, जिसने 22 में केवल पांच मैच जीते. चौथे स्थान पर बेंगलुरु बुल्स की टीम मौजूद है, जबकि पांचवें स्थान पर हरियाणा स्टीलर्स की टीम है.

Exit mobile version