बंद अमलाबाद कोलियरी से जल्द शुरू होगा उत्पादन, आउटसोर्सिग कंपनी मंगलम को रेवेन्यू शेयरिंग पर मिला खनन का ठेका
बीसीसीएल के इजे एरिया में स्थित बंद अमलाबाद कोलियरी से जल्दी कोयले का उत्पादन शुरू होगा. आउटसोर्सिग कंपनी मंगलम को खनन का ठेका मिला है, जो अगले 25 वर्षों तक एमडीओ मोड पर कोयला खनन करेगी.
मनोहर कुमार, धनबाद : बीसीसीएल के इजे एरिया में स्थित बंद अमलाबाद कोलियरी से जल्दी कोयले का उत्पादन शुरू होगा. आउटसोर्सिग कंपनी मंगलम को खनन का ठेका मिला है, जो अगले 25 वर्षों तक एमडीओ मोड पर कोयला खनन करेगी. 4.1 प्रतिशत के रेवेन्यू शेयरिंग पर उक्त कार्य आउटसोर्सिग कंपनी को आवंटित करने से संबंधित प्रस्ताव पर रविवार को आयोजित बीसीसीएल बोर्ड ने अपनी मंजूरी दे दी है.
आपको बता दें कि बीसीसीएल सीएमडी समीरण दत्ता की अध्यक्षता में आयोजित बोर्ड ने कोयला उत्पादन में बढ़ोतरी सुनिश्चित करने व कंपनी को आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाने पर जोर दिया. साथ ही कुसुंडा व लोयाबाद के एक-एक माइंस क्लोजर प्लान को मंजूरी दी है. बोर्ड मीटिंग में डीटी (ओपी) उदय अनंत कावले, डीपी मुरली कृष्णा रमैया, डीएफ राकेश कुमार सहाय, डीटी (पीपी) संजय कुमार समेत अन्य स्वतंत्र निदेशक व संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.
Also Read: आज एक घंटे पुनर्निर्धारित कर चलेगी मौर्या एक्सप्रेस