Agra: उत्तर प्रदेश के आगरा में आगरा कॉलेज की एक प्रोफेसर ने बीएससी की प्रथम वर्ष की छात्रा को एक्स्ट्रा क्लास के नाम पर क्लास में बुलाकर अभद्रता व अश्लील हरकत की. छात्रा ने इसकी शिकायत महाविद्यालय प्रशासन से की लेकिन प्रशासन ने कोई भी सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय में गुरुवार को छात्रा को न्याय दिलाने के लिए जोरदार प्रदर्शन किया. इसके बाद महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा आश्वासन दिया गया कि 3 सदस्य टीम गठित कर प्रोफेसर के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार आगरा कॉलेज के रसायन विभाग के प्रोफेसर डॉक्टर राजेश वर्मा के ऊपर बीएससी प्रथम वर्ष की एक छात्रा ने गंभीर आरोप लगाए हैं. उसका कहना है कि बुधवार को करीब 9:30 बजे प्रोफेसर ने उसे एक कक्षा में बुलाया और एक्स्ट्रा क्लास के नाम पर उसके साथ अभद्रता की व अश्लील हरकतें करने लगा. जब छात्रा ने इस बात का विरोध किया तो प्रोफेसर ने उसे कॉलेज से निकलवाने की धमकी तक दे दी, जिससे छात्रा काफी डर गई.
वहीं छात्रा ने बुधवार को कॉलेज प्रशासन से लिखित में इसकी शिकायत की लेकिन बुधवार देर शाम तक प्रोफ़ेसर पर किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की गई. जिससे छात्रा काफी व्यथित हो गई और उसने इस मामले से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों को अवगत कराया. गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सैकड़ों कार्यकर्ता पदाधिकारियों के साथ आगरा कॉलेज प्राचार्य कार्यालय के सामने पहुंचे और उग्र प्रदर्शन करने लगे. उन्होंने कॉलेज प्रशासन और प्राचार्य के खिलाफ जमकर नारेबाजी की आरोपी प्रोफेसर को निष्कासित करने की मांग की.
एबीवीपी के कार्यकर्ताओं का कहना था कि शिक्षा के मंदिर में एक प्रोफेसर द्वारा छात्रा से अशोभनीय हरकत की जा रही है उसके साथ अभद्रता व अश्लीलता हो रही है. लेकिन छात्रा के कॉलेज प्रशासन को शिकायत करने के बावजूद आरोपी प्रोफेसर पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई. ऐसे में हमने कॉलेज प्रशासन को लिखित में शिकायत दी है और उसमें चार प्रमुख मांग की गई हैं. अगर कॉलेज प्रशासन इन मांगों पर सुनवाई नहीं करता और आरोपी प्रोफेसर पर कार्रवाई नहीं करता तो हम उग्र आंदोलन करेंगे. वहीं आगरा कॉलेज के प्राचार्य डॉ अनुराग शुक्ल का कहना है कि संबंधित छात्रा के साथ जो प्रति किया गया है उसकी शिकायत मिली है. एक टीम का गठन कर आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट- राघवेंद्र, आगरा