13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bollywood में आने वाली स्पोर्ट्स फिल्मों पर केरल के प्रोफेसर और उनकी छात्रा ने तैयार किया बैनर, दे रही है देशभक्ति का संदेश, Photo Viral

Upcoming Sports Movies 2021, 83 to Jersey Release in 2021: रणवीर सिंह के अभिनय से सजी फिल्म 83 पिछले ही साल 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, पर कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण फिल्म की रिलीज टाल दी गई. इन आने वाली फिल्मों पर केरल के एक प्रोफेसर ने अपने छात्रा के साथ मिलकर एक बैनर बनाया है, जिससे राष्ट्रीय एकता यानी नेशनल इंटीग्रेशन को काफी बढावा मिल रहा है. ये बैनर लोगों को काफी पसंद आ रहा है.

बॉलीवुड में इन दिनों स्पोर्ट्स ड्रामा पर ढेर सारी फिल्में बन रही हैं. 83, मैदान, सान्या, रश्मि रॉकेट, जर्सी जैसी स्पोर्ट्स फिल्में आने वाले दिनों में रिलीज होने वाली हैं. हमारा देश के दर्शक खेल के प्रति काफी भावुक हैं. उनके ही इमोशन को ध्यान में रखकर पहले भी लगान, चक दे इंडिया, दंगल, सुल्तान जैसी फिल्में बनी हैं, जो देशभक्ति के रंगों से सराबोर थी. अब फिर से एक बार बॉलीवुड में स्पोर्ट्स फिल्मों का दौर आ रहा है. वैसे आपको बता दें रणवीर सिंह के अभिनय से सजी फिल्म 83 पिछले ही साल 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, पर कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण फिल्म की रिलीज टाल दी गई. इन आने वाली फिल्मों पर केरल के एक प्रोफेसर ने अपने छात्रा के साथ मिलकर एक बैनर बनाया है, जिससे राष्ट्रीय एकता यानी नेशनल इंटीग्रेशन को काफी बढावा मिल रहा है. ये बैनर लोगों को काफी पसंद आ रहा है.

क्या खास है बैनर में

मालाबार क्रिश्चियन कॉलेज, कालीकट में इतिहास पढ़ाने वाले प्रो.वशिष्ठ और उनकी छात्रा अनघा श्री ने मिलकर इस बैनर को तैयार किया है, जिसमें परिणीति चोपड़ा की आने वाली साइना, रणवीर सिंह की फिल्म 83 इसके अलावा अजय देवगन की फिल्म मैदान को मिलाकर एक बैनर तैयार किया गया है. बैनर में लिखा है देशभक्ति के लिए बॉलीवुड और स्पोर्ट्स.

बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल की बायोपिक में नजर आने वाली हैं परिणीति चोपड़ा

फिल्म भारत की बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल की बायोपिक साइना का ट्रेलर पिछले दिनों रिलीज किया गया है. साइना के किरदार में परिणीति चोपड़ा फिट बैठ रही हैं. इस फिल्म में साइना के विश्व विजेता बनने तक का सफर दिखाया गया है. ‘साइना’ फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो शुरुआत में साइना की मां के किरदार में नजर आ रहीं ‘मेघना मलिक’ एकदम हरियाणवी ऐक्सेंट में नन्ही साइना को बैडमिंटन स्टार बनने के सपने दिखाते हुए डायलॉग बोलती नजर आती हैं. जिसमें वो बेहद कमाल की नजर आ रही हैं. इसके बाद शुरू होता है साइना का बैडमिंटन स्टार बनने का सफर और संघर्ष.

1983 के क्रिकेट विश्वकप के जीत की कहानी दर्शाएगी 83

रणवीर सिंह के अभिनय से सजी फिल्म 83 में उनको पूर्व विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव की भूमिका निभाते हुए देखा जाएगा. फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण को भी देखा जाने वाला है. वह फिल्म में कपिल देव की पत्नी रोमी देव का किरदार अदा करती हुई दिखेंगी. यह फिल्म 1983 में खेले गए वर्ल्ड कप पर आधारित है. 1983 के विश्व कप की जीत ने भारत को खेल की दुनिया में जगमगाता सितारा बना दिया था और फिल्म ’83’ में क्रिकेट की दुनिया में सबसे प्रतिष्ठित खिताब जीतने वाले भारतीय कप्तान कपिल देव के सफर को दर्शाया जाएगा.

मैदान में फुटबॉल के मशहूर कोच सैयद अब्‍दुल रहीम की भूमिका निभाते नजर आएंगे अजय देवगन

अजय देवगन स्‍टारर फिल्‍म मैदान फुटबॉल खेल को केंद्र में रखकर बनाई गई। फिल्‍म में भारतीय फुटबॉल के स्‍वर्णिम काल 1952-62 के बीच का दिखा गया है. अजय देवगन फुटबॉल के मशहूर कोच सैयद अब्‍दुल रहीम की भूमिका में नजर आने वाले हैं। फिल्‍म में गजराज राव, प्रियमणि और रुद्राणी घोष मुख्‍य भूमिका में नजर आएंगी। यह फिल्‍म 15 अक्‍टूबर को दशहरा के मौके पर रिलीज होगी.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें