किसान आंदोलन के चलते बदला जेपी नड्डा के बंगाल दौरे का कार्यक्रम, अब 9 को कोलकाता आयेंगे भाजपा अध्यक्ष

किसान आंदोलन और 8 दिसंबर के भारत बंद की वजह से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का कार्यक्रम बदल गया है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अब 9 दिसंबर को दो दिवसीय दौरे पर कोलकाता पहुंचेंगे. श्री नड्डा पहले 8 दिसंबर को ही कोलकाता आने वाले थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2020 9:30 PM
an image

कोलकाता : किसान आंदोलन और 8 दिसंबर के भारत बंद की वजह से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का कार्यक्रम बदल गया है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अब 9 दिसंबर को दो दिवसीय दौरे पर कोलकाता पहुंचेंगे. श्री नड्डा पहले 8 दिसंबर को ही कोलकाता आने वाले थे.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कृषकों द्वारा 8 दिसंबर को आहूत भारत बंद की वजह से उनके कार्यक्रम में बदलाव किया गया है. श्री नड्डा महानगर के हेस्टिंग्स के अग्रवाल भवन स्थित भाजपा कार्यालय में बने चुनाव प्रबंधन कार्यालय का उद्घाटन करेंगे. साथ ही 9 अन्य जिला चुनावी कार्यालयों का वर्चुअल उद्घाटन भी करेंगे.

श्री नड्डा चुनावी प्रबंधन टीम के साथ बैठक करेंगे और राज्य में चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे. गौरतलब है कि भाजपा की ओर से गुरुवार को चुनावी प्रबंधन टीम की घोषणा की गयी थी और विभिन्न टीमों का गठन किया गया था. इस टीम के साथ श्री नड्डा की विस्तृत चर्चा होगी.

Also Read: प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को ममता बनर्जी बाहरी बताती हैं, रोहिंग्या को देती हैं शरण, भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय का बंगाल की सीएम पर हमला

दो दिन के अपने बंगाल दौरे में जेपी नड्डा डायमंड हार्बर भी जायेंगे और जोन के चुनाव प्रबंधन टीम के नेताओं के साथ बातचीत करेंगे. उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी को बंगाल चुनाव में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है. भाजपा ने ममता बनर्जी की अगुवाई वाली तृणमूल कांग्रेस को इस बार सत्ता से बेदखल करने के लिए पूरी ताकत लगा दी है.

Also Read: Kolkata Metro News: रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कोलकाता के लोगों को दी खुशखबरी, 7 दिसंबर से मेट्रो का सफर होगा आसान

Posted By : Mithilesh Jha

Exit mobile version