चतरा: प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान को लेकर जिले में जगह-जगह कार्यक्रम

अयोध्या में श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के अवसर पर जिले में श्रीराम उत्सव मनाया गया. मंदिरों में भक्तिभाव से पूजा-अर्चना की गयी. हर गली, हर मुहल्ले के लोग उत्साह डूबे रहे.

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2024 9:17 AM

चतरा: अयोध्या में श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के अवसर पर जिले में श्रीराम उत्सव मनाया गया. मंदिरों में भक्तिभाव से पूजा-अर्चना की गयी. हर गली, हर मुहल्ले के लोग उत्साह डूबे रहे. सुबह से लेकर देर शाम तक लोग उत्सव मनाते देखे गये. कई जगहों पर गाजे बाजे के साथ झांकी निकाली गयी. रथ पर भगवान श्रीराम, माता जानकी, भाई लक्षमण, भक्त हनुमान की झांकी निकाली गयी. इस दौरान भगवा झंडा लिये लोग जय श्रीराम का उदघोष लगाते रहे. हर घर भगवा लहरायेगा …, भारत का बच्चा-बच्चा जय श्रीराम बोलेगा आदि जयघोष से क्षेत्र गुंजायमान रहा. कई जगहों पर भंडारे का भी आयोजन किया गया, जहां काफी संख्या में लोग पहुंचे और प्रसाद ग्रहण किया.

झांकी में काफी संख्या में महिला, पुरुष व बच्चे शामिल

झांकी में काफी संख्या में महिला, पुरुष व बच्चे शामिल थे. वहीं, अयोध्या में श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान का लाइव प्रसारण भी लोगो ने देखा. इसके लिए जगह-जगह बड़े स्क्रीन की व्यवस्था की गयी थी. जिले के कई जगहों पर समारोह आयोजित कर कार सेवकों को सम्मानित किया गया. कार सेवकों को शॉल, रामायण देकर सम्मानित किया गया. केसरी चौक हनुमान मंदिर, लकलकवानाथ मंदिर, पत्थलदास मंदिर, गुदरी बाजार स्थित हनुमान मंदिर समेत अन्य मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही.

सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम

श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा उत्सव के दौरान विधि व्यवस्था बनी रहे, इसे लेकर जिला व पुलिस प्रशासन मुस्तैद दिखा. जवान बाइक व पैदल दिन भर सड़कों पर गश्त लगाते रहे. शहर के चौक-चौराहो पर सुरक्षा बल तैनात थे. जिला मुख्यालय के अलावा सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस मुस्तैद दिखी. सुरक्षा की कमान एसपी राकेश रंजन संभाल रहे थे. उपायुक्त अबु इमरान विधि व्यवस्था की जानकारी लेते रहे. एसपी शहर में घूम-घूम कर लोगो से शांति माहौल में उत्सव मनाने की अपील की.

Next Article

Exit mobile version