24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोड्डा : परियोजना के पदाधिकारी व कर्मियों ने सुरक्षा नियमों के पालन की ली शपथ

टीम के द्वारा परियोजना के खनन क्षेत्र का भी निरीक्षण किया गया एवं खनन क्षेत्र में मिट्टी कटाई एवं कोयला उत्खनन बेंच के द्वारा करने का निर्देश दिया गया. लाइटिंग की समुचित व्यवस्था पर ध्यान देने को कहा गया. परियोजना कर्मी को पीने के पानी की सुविधा भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया.

गोड्डा : राजमहल कोल परियोजना के उर्जा नगर राजमहल हाउस में खान सुरक्षा निदेशालय धनबाद के तत्वाधान में वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह 2023 मनाया गया. इसका उद्घाटन डीडीएमएस खनन मोहम्मद जावेद आलम, परियोजना के महाप्रबंधक परिचालन पी के नायक, सोनपुर बजारी के एजेंट आरके सिंह, बांकुड़ा के इंजीनियर संजय कुंडू आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस अवसर पर डीडीएमएस ने कहा कि परियोजना क्षेत्र में वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. 16 दिसंबर तक सुरक्षा सप्ताह मनाया जाएगा. इस दौरान खनन क्षेत्र में सुरक्षा के नियमों के बारीकी से अध्ययन किया जायेगा एवं खनन क्षेत्र में कार्य करने वाले सभी कर्मी को सुरक्षा के नियमों को पालन करने के लिए विस्तृत रूप से जानकारी दी जा रही है. उन्होंने कहा कि खनन क्षेत्र में अगर सुरक्षा के सभी नियमों को अच्छे तरह से पालन किया जाएगा तो दुर्घटना की संभावना कम हो जाती है.


क्या कहा अधिकारी ने

उन्होंने कहा कि जीरो दुर्घटना का लक्ष्य बनाकर कार्य करें तथा शराब पीकर खनन क्षेत्र में प्रवेश नहीं करें एवं गाड़ी चलाते वक्त सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें. खनन क्षेत्र में छोटी गाड़ी प्रवेश करती है तो उसे गाड़ी में लाल झंडा लगाना आवश्यक है. कार्य करने वाले कर्मी को हेलमेट जूता एवं अन्य सुरक्षा सामग्री पहनना आवश्यक है. इस दौरान टीम के द्वारा परियोजना के खनन क्षेत्र का भी निरीक्षण किया गया एवं खनन क्षेत्र में मिट्टी कटाई एवं कोयला उत्खनन बेंच के द्वारा करने का निर्देश दिया गया. लाइटिंग की समुचित व्यवस्था पर ध्यान देने को कहा गया. परियोजना कर्मी को पीने के पानी की सुविधा भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. राजमहल हाउस, गोड्डा में सभी पदाधिकारी के द्वारा खनन कार्य के सभी नियमों को पालन करने के लिए शपथ भी लिया गया. मौके पर खनन मैनेजर सतीश मुरारी, अभय ठाकुर, संजय तिवारी, जेके सिंह, एसके सुरक्षित, बाल्मीकि यादव, पी बरनवाल, आशुतोष कुमार, बीपी दास ,महेंद्र गुप्ता, दी मेघवाल, एसपी चौरसिया, सुरेश कुमार, स्वरूप राय, कौशिक दास, सुनील कुमार, ओम प्रकाश चौबे, मनोज कुमार, विनय कुमार, रामसुंदर महतो ,महेश कुमार ,प्रदीप कुमार मंडल ,कैलाश मिश्रा, सुनील कुमार सिंह, पवन कुमार आदि उपस्थित थे.

Also Read: दुमका : छह वर्ष से शिक्षकविहीन है मध्य विद्यालय जामजोड़ी, प्रतिनियुक्त पारा शिक्षक भी बना दिये गये बीएलओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें