15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मायावती के भतीजे की शादी में बरेली के प्रमुख नेताओं का बुलावा, जाने कहां और कब होगी शादी

बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के भतीजे आकाश आनंद की शादी 26 मार्च को है. आकाश आनंद बसपा के राष्ट्रीय संयोजक हैं. उनकी शादी केंद्रीय कोऑर्डिनेटर डॉक्टर अशोक सिद्धार्थ की बेटी डॉ. प्रज्ञा सिद्धार्थ के साथ होगी.

बरेली. उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के भतीजे आकाश आनंद की शादी 26 मार्च को है. शादी में बरेली के प्रमुख बसपा नेताओं को बुलावा आया है. बरेली के जिलाध्यक्ष जयपाल सिंह एडवोकेट, कोऑर्डिनेटर ब्रह्मस्वरूप सागर, जगदीश प्रसाद, राजेश सागर, संगठन के राजीव सिंह, राज बाबू पटेल, फरीदपुर विधानसभा से बसपा की पूर्व प्रत्याशी शालिनी सिंह, और कैंट विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अनिल कुमार एडवोकेट को बुलावा भेजा आया है. इसके साथ ही कुछ और भी बसपा नेता हैं.

पार्टी के पूर्व नेताओं को नहीं भेजा गया बुलावा

विपक्षी दलों के साथ ही पार्टी के पूर्व नेताओं को बुलावा नहीं भेजा गया है. इन सभी नेताओं के कार्ड संगठन के माध्यम से भिजवाएं गए हैं. बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे आकाश आनंद बसपा के राष्ट्रीय संयोजक हैं. उनकी शादी केंद्रीय कोऑर्डिनेटर डॉक्टर अशोक सिद्धार्थ की बेटी डॉ. प्रज्ञा सिद्धार्थ के साथ होगी. यह शादी गुरुग्राम स्थित एवियंस गोल्ड ड्राइव ए वेंडिंग में होगी. आकाश आनंद के ससुर डॉक्टर अशोक सिद्धार्थ बसपा के काफी पुराने नेता हैं. वह मायावती के कहने पर ही सरकारी नौकरी छोड़कर सियासत में आए थे. बसपा प्रमुख ने वर्ष 2009 में उनको एमएलसी बनाया था. इसके बाद वर्ष 2016 में राज्यसभा भेजा.

Also Read: बरेली में भीषण सड़क हादसा, पिता-पुत्र की मौत, मजदूर ने तेजाब पीकर दी जान, पढ़ें आज का क्राइम न्यूज
28 मार्च को होगा कार्यक्रम

डॉ.अशोक सिद्धार्थ की बेटी डॉ.प्रज्ञा सिद्धार्थ भी पिता की तरह डॉक्टर है. उसने एमबीबीएस किया है. इसके बाद एमडी का कोर्स कर रही है. हालांकि, आकाश आनंद ने लंदन से बिजनेस मैनेजमेंट का कोर्स किया है. बसपा प्रमुख मायावती ने आकाश को 2019 लोकसभा चुनाव में स्टार प्रचारक बनाया था. इसके साथ ही आकाश को मायावती का उत्तराधिकारी माना जाता है. शादी के बाद एक और फंक्शन की तैयारियां चल रही हैं. यह 28 मार्च को होगा. इसमें पार्टी के देशभर के सांसद, विधायक और खास मेहमानों के साथ बौद्ध धर्म गुरुओं को भी बुलाया गया है.

रिपोर्ट मुहम्मद साजिद बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें