बरेली में सपा के नेताओं ने मेयर प्रत्याशी से बनाई दूरी, संजीव सक्सेना के कार्यक्रम से गायब, जानें वजह
बरेली: नगर निकाय चुनाव 2023 को लेकर समाजवादी पार्टी ने मेयर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. सपा ने बरेली नगर निगम के महापौर पद के लिए संजीव सक्सेना का नाम का ऐलान किया है. संजीव सक्सेना को शहर की आम जनता के साथ-साथ पार्टी के नेता भी जानते हैं.
बरेली: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव 2023 को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) ने मेयर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. सपा ने बरेली नगर निगम के महापौर (मेयर) पद के लिए संजीव सक्सेना का नाम का ऐलान किया है. मगर, संजीव सक्सेना को शहर की आम जनता के साथ-साथ पार्टी के नेता भी जानते हैं. उनको काफी कमजोर प्रत्याशी माना जा रहा है. पहले उनके टिकट बदलने की चर्चा थी. मगर,उनको सिंबल दे दिया गया है.
मेयर प्रत्याशी ने की बैठक
जिसके चलते बुधवार को मेयर प्रत्याशी ने पार्टी नेताओं को पहली बार बुलाया था. उनके यहां खाने का इंतजाम किया गया. इसके साथ ही मीडिया को भी बुलाया गया था. मगर,मेयर प्रत्याशी संजीव सक्सेना द्वारा आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी के प्रमुख नेता शामिल नहीं हुए, जबकि सभी को बुलाया गया था.
ये लोग रहे गायब
कार्यक्रम से पूर्व सांसद जिला एवं जिलाध्यक्ष वीरपाल सिंह यादव, पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन, पूर्व मंत्री भगवत शरण गंगवार, पूर्व मंत्री एवं विधायक अताउर्रहमान, पूर्व मंत्री एवं विधायक शहजिल इस्लाम, पूर्व विधायक इस्लाम साबिर,पूर्व मेयर सुप्रिया ऐरन, पूर्व विधायक सुल्तान बेग, पूर्व विधायक आरके शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष शुभलेश यादव, डॉक्टर अनीस बेग, शहर की कैंट विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी हाजी फईम साबिर, कैंट के पूर्व प्रत्याशी इंजीनियर अनीस अहमद,शहर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी राजेश अग्रवाल, पूर्व जिला महासचिव योगेश यादव, सत्येंद्र यादव, पूर्व महानगर अध्यक्ष जफर बेग,पूर्व महानगर अध्यक्ष प्रोफेसर जाहिद खां समेत तमाम निवर्तमान, और पूर्व पार्षद समेत तमाम सपाई नहीं पहुंचे.
इस कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप, महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी, पूर्व विधायक विजय पाल सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष अगम मौर्य, पूर्व महानगर अध्यक्ष कदीर अहमद समेत कुछ लोग मौजूद थे. इसको लेकर काफी चर्चा है. पार्टी के विश्वसनीय सूत्रों की मानें, तो पार्टी के नेता बरेली जैसे महत्वपूर्ण नगर निगम की मेयर सीट पर कमजोर प्रत्याशी उतारने से खफा हैं. जिसके चलते पार्टी प्रत्याशी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में नहीं पहुंचे. इस मामले में जानकारी के लिए पार्टी प्रवक्ता से बात करने की कोशिश की. उनका फोन नहीं उठा. सपा प्रत्याशी को लोग दबीं जुंबा से भाजपा को वाकओवर देने वाला प्रत्याशी बता रहे हैं.
जानें कौन हैं संजीव सक्सेना
सपा ने बरेली जैसी महत्वपूर्ण सीट पर सियासत में कुछ वर्ष पूर्व आए संजीव सक्सेना को टिकट दिया है. वह स्टेट वेयरहाउस कॉरपोरेशन (एसडब्ल्यूसी) नौकरी करते थे. उनको शहर के लोगों के साथ ही पार्टी के लोग भी नहीं जानते. उनके टिकट का पहले ही दिन से विरोध दिखाई देने लगा है.
यह मांग रहे थे टिकट
बरेली नगर निगम के मेयर टिकट के लिए पूर्व महापौर डॉ.आईएस तोमर, पूर्व विधायक विजयपाल सिंह और राजेश अग्रवाल ने आवेदन किया था. मगर, इनको टिकट नहीं दिया गया. बताया जाता है कि पूर्व मेयर डॉक्टर आईएस तोमर सपा का समर्थन चाहते थे.वह सिंबल से चुनाव नहीं लड़ना चाहते थे. उन्हें टिकट नहीं दिया.मगर, पार्टी ने पूर्व विधायक विजय पाल सिंह, पूर्व मेयर सुप्रिया ऐरन को भी नहीं लड़ाया.
सिंबल देने के नाम पर बुलाए पार्षद
सपा के मेयर प्रत्याशी के इस कार्यक्रम में किसी के न आने की भनक संगठन के पदाधिकारियों को पहले ही लग चुकी थी. जिसके चलते भीड़ एकत्र करने के लिए सपा से शहर में पार्षद का टिकट मांगने वाले दावेदारों को सिंबल देने के नाम पर बुलाया गया था.इससे भीड़ एकत्र हो गई, लेकिन उन्हें सिंबल नहीं दिया गया. जिसके चलते कई पार्षदों ने संगठन के पदाधिकारियों से नाराजगी जाहिर की.
संजीव बोले शहर में होगा विकास सपा के मेयर प्रत्याशी संजीव सक्सेना ने पत्रकारों से बातचीत कर शहर के विकास के बारे में बात की. बोले, शहर में विकास की गंगा बहेगी. सड़के गड्ढा युक्त नहीं गड्ढा मुक्त होंगी और आवारा पशुओं से भी निजात दिलाई जाएगी.
रिपोर्ट मुहम्मद साजिद, बरेली