23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aadhaar Link: प्रज्ञा केंद्रों में आधार लिंक व आधार संबंधित कार्यों का करायें प्रचार-प्रसार, बोले डीडीसी

Aadhaar Link News|प्रज्ञा केंद्रों में आधार लिंक व आधार संबंधित अन्य कार्यों का प्रचार-प्रसार करायें. 18 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति का आधार कार्ड बनाने से पूर्व उनका नागरिकता संबंधी सत्यापन अवश्य कर लेने का निर्देश दिया गया.

Aadhaar Link News: लोहरदगा जिला (Lohardaga District) के उप विकास आयुक्त (डीडीसी) समीरा एस की अध्यक्षता में जिला आधार निगरानी समिति (Aadhaar Monitoring Committee) की बैठक जिला परिषद भवन स्थित कार्यालय में हुई. बैठक में सर्वप्रथम प्रखंडों, बीआरसी, बैंक, डाकघर, कॉमन सर्विस सेंटर (Common Service Center) और सीडीपीओ कार्यालयों में चल रहे आधार सुविधा केंद्र (Aadhaar Suvidha Kendra) के अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गयी. इस दौरान निर्देश दिया गया कि सभी आधार सुविधा केंद्र (ASK) की क्रियाशीलता सुनिश्चित करें.

जिला परियोजना पदाधिकारी को दिये जरूरी निर्देश

जिला परियोजना पदाधिकारी (यूआईडीएआई) को निर्देश दिया गया कि आधार संबंधी किसी भी कार्य का रेट चार्ट उक्त सीएससी सेंटर में अवश्य लगवाना सुनिश्चित करें. प्रज्ञा केंद्रों में आधार लिंक व आधार संबंधित अन्य कार्यों का प्रचार-प्रसार करायें. 18 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति का आधार कार्ड बनाने से पूर्व उनका नागरिकता संबंधी सत्यापन अवश्य कर लेने का निर्देश दिया गया.

आधार सेवा केंद्र का हो प्रचार-प्रसार

इसके साथ ही आधार सेवा केंद्र (Aadhaar Seva Kendra) का उचित प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश दिया गया. बैठक में जिला में आधार सेवा केंद्र की आवश्यकता, जिला के नागरिकों का आधार संख्या निर्गत करना, आधार संख्या के साथ मोबाईल नंबर अपडेट करना, स्कूलों छात्र-छात्राओं अथवा 6-18 वर्ष के बच्चों का बायोमेट्रिक अपडेशन, जन्म निबंधन के समय आधार लिंकिंग का कार्य, आधार से संबंधित धोखाधड़ी व अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई व आवश्यक निदेश दिये गये.

Also Read: Jharkhand News: लोहरदगा सदर हॉस्पिटल में Deputy Superintendent सहित 28 पोस्ट खाली, कब आएंगे डॉक्टर्स ?

बैठक में ये लोग थे मौजूद

बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल, डीएसपी मुख्यालय परमेश्वर प्रसाद, सिविल सर्जन डॉ संजय कुमार सुबोध, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, सहायक प्रबधंक यूआईडीएआई हरबीर सिंह, जिला परियोजना पदाधिकारी यूआईडी देव प्रकाश विक्की और सीएससी जिला समन्वयक इरफान उपस्थित थे.

Also Read: CM हेमंत ने की लोहरदगा-गुमला जिलों की सरकारी योजनाओं की समीक्षा, संतोषजनक काम नहीं होने से हुए नाराज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें