बरेली के झुमका तिराहा पर फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का प्रमोशन,रणवीर-आलिया की एक झलक को उमड़े फैंस
Entertainment News : दोनों फिल्म स्टार ने हाथ उठाकर फैंस का अभिवादन किया.इसके साथ ही फैंस से फिल्म देखने की अपील की.फिल्म स्टार रणवीर सिंह, और आलिया भट्ट मुंबई से सीधे बरेली की फ्लाइट लेकर पहुंचे थे.
बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली के झुमका तिराहा पर शनिवार को फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का प्रमोशन करने मशहूर अभिनेता रणवीर सिंह, और आलिया भट्ट पहुंचे.यहां उन्हें देखने को हजारों दर्शकों की भीड़ जमा हो गई.दोनों फिल्म स्टार ने हाथ उठाकर फैंस का अभिवादन किया.इसके साथ ही फैंस से फिल्म देखने की अपील की.फिल्म स्टार रणवीर सिंह, और आलिया भट्ट मुंबई से सीधे बरेली की फ्लाइट लेकर पहुंचे थे.
बरेली एयरपोर्ट स्टेशन से सीधे होटल पहुंचेबरेली एयरपोर्ट स्टेशन से वह सीधे फाइव स्टार होटल में पहुंचे.यहां कुछ देर ठहरने के बाद कार से सीधे झुमका तिराहा गए. वहां बड़ी संख्या में मौजूद फैंस का हाथ हिलाकर अभिवादन किया.इसके साथ ही दर्शकों से अपनी फिल्म देखने की अपील की.उन्होंने कहा कि फिल्म में बरेली के झुमके का गाना डाला गया है. बरेली के लोगों का उन्हें हमेशा प्यार मिलता रहा है. इसके बाद वह फिर होटल रेडिसन लौट गए.रणवीर सिंह, और आलिया भट्ट की एक झलक पाने को फैंस बेचैन थे.फैंस उनके करीब जाने,और उनसे फोटो खिंचवाने के लिए बेताब नजर आई.हालांकि, सिक्योरिटी ने फैंस को आगे नहीं जाने दिया.कड़े सुरक्षा घेरे में उन्हें झुमका तिराहे से होटल रेडिसन ले जाया गया.होटल रेडिसन में कुछ देर रुकने के बाद वह मुंबई को लौटेंगे.
वर्ष 1966 में मेरा साया फिल्म।आई थी.यह राज खोसला ने निर्देशित की. संगीत मदन मोहन का है और गीत राजा मेहदी अली खान के हैं. मेरा साया फिल्म का गाना झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में काफी मशहूर हुआ था. इसके बाद ही परसाखेड़ा तिराहे पर झुमका लगाया गया. अब रॉकी रानी की प्रेम कहानी में व्हाट्स झुमका गाना रिलीज किया गया है.इस गाने को जोनिता गांधी, और अर्जित सिंह ने आवाज दी है.इस वजह से फिल्म का प्रमोशन करने के लिए दोनों मशहूर अभिनेता बरेली पहुंचे थे.
कारण जौहर 7 वर्ष बाद कमबैकफिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का प्रमोशन हो चुका है.करण जौहर के डायरेक्शन में 7 साल बाद कमबैक को लेकर जहां ये फिल्म सुर्खियों में है,तो वहीं दूसरी ओर इस फिल्म के साथ आलिया भट्ट, और रणवीर सिंह की जोड़ी भी एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आएगी. हाल ही में इसका सॉन्ग ‘तुम क्या मिले’ रिलीज किया गया था, जो फैंस की टॉप सॉन्ग लिस्ट में शामिल हो चुका है.अब फैंस को इसके ट्रेलर रिलीज का बेसब्री से इंतजार है.
Also Read: ऑपरेशन दृष्टि: प्रयागराज जोन के 7 जिलों में 3,000 से अधिक सीसीटीवी, हर गतिविधि पर होगी पुलिस की नजर 28 जुलाई को आएगी थियेटर परजोया अख्तर के निर्देशन में बनी गली बॉय के बाद ये दूसरी फिल्म है.इसमें रणवीर, और आलिया की जोड़ी नजर आने वाली है. इस फिल्म का रणवीर आलिया के फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.इसका पहले ट्रैक की बात करें,तो इसमें करण जौहर की फिल्मों का पूरा फील दिखाई दे रहा है.जहां स्नों के बीच शिफॉन साड़ी में डांस करती एक्ट्रेस और पहाड़ों के बीच दोनों का डांस देख फैंस इसकी रिलीज को लेकर खासा एक्साइटेड हैं. ये फिल्म 28 जुलाई से थिएटर्स में दस्तक देगी.
Also Read: Explainer : संगम के ऊपर पहली बार करतब दिखाएंगे फाइटर प्लेन,क्या आपको पता है वायु सेना दिवस की ये बातें जानें फिल्म की कहानीफिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी एक आगामी भारतीय हिंदी भाषा की रोमांटिक कॉमेडीरॉक फैमिली ड्रामा फिल्म है.इसका निर्देशन करण जौहर ने किया है.इस फिल्म को इशिता मोइत्रा , शशांक खेतान और सुमित रॉय ने लिखा है.धर्मा प्रोडक्शंस और वायाकॉम 18 स्टूडियोज ने इस फिल्म का निर्माण किया है.इस फिल्म में डेमोक्रेट,जया बच्चन,शबाना आजमी, रवि सिंह, और आलिया भट्ट हैं.यह विपरीत व्यक्तित्व वाले एक अतिरिक्त के बारे में है,जो शादी करने से पहले एक-दूसरे के परिवार के साथ रहने का निर्णय लेता है.
जुलाई 2021 में फिल्म की घोषणाइस फिल्म की घोषणा जुलाई 2021 में की गई थी.मुख्य फोटोग्राफी अगस्त 2021 में शुरू हुई, और मार्च 2023 में पूरी हुई.फिल्म की शूटिंग मुंबई , नई दिल्ली,जम्मू और कश्मीर और रूस में की गई थी. फिल्म का म्यूजिक पुत ने तैयार किया है,और सिनेमैटोग्राफी मानुष नंदा ने सशुल्क की है.यह फिल्म 28 जुलाई 2023 को रिलीज होने वाली है.रॉकी,और रानी की प्रेम कहानी एक तेजतर्रार पंजाबी व्यक्ति रॉकी रंधावा, और एक सुपरस्टार रानी चटर्जी के बारे में हैं.अपने पारिवारिक विरोध का सामना करने के बाद, उन्होंने तीन महीने पहले शादी करने से पहले एक-दूसरे के परिवार के साथ रहने का फैसला किया.
दिल्ली के साथ विदेशों में शूटिंगरॉकी, और रानी की प्रेम कहानी दिल्ली के साथ-साथ कई विदेशी लोकेशनों पर शूट की गई है.फिल्म में धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी जैसे सीनियर सितारे भी अहम भूमिकाएं निभा रहे हैं. करण जौहर को इंडस्ट्री में बतौर निर्देशक 25 साल हो रहे हैं. इस मौके पर उनकी यह फिल्म 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. करण जौहर असल में अपनी पिछली फिल्म ऐ दिल है मुश्किल (2016) के बाद फिल्म तख्त बना रहे थे.परंतु मुगल काल पर आधारित इस बड़े बजट के प्रोजेक्ट को लेकर विवाद होने लगे. तब उन्होंने तख्त बनाने का आइडिया छोड़कर रॉकी और रानी की प्रेम कहानी बनाई.
रिपोर्ट – मुहम्मद साजिद