बरेली में सपा प्रत्याशी अगम मौर्य की गाड़ी से प्रचार सामग्री बरामद, आचार सहिंता का मुकदमा लिखने की तैयारी
बरेली की बिथरी चैनपुर विधानसभा के सपा प्रत्याशी अगम मौर्या की गाड़ी से बड़ी मात्रा में प्रचार सामग्री बरामद हुई है. पुलिस ने प्रचार सामग्री को जब्त कर लिया है.
Bareilly News: बरेली की बिथरी चैनपुर विधानसभा के सपा प्रत्याशी अगम मौर्या (SP candidate Agam Maurya) के प्रचार काफिले की गाड़ी से बड़ी मात्रा में प्रचार सामग्री बरामद हुई है. पुलिस ने प्रचार सामग्री सहित कार को जब्त कर लिया है. अब मुकदमा लिखने की कवायद चल रही है. हालांकि, पुलिस ने प्रचार सामग्री के बिल और गाड़ी की परमिशन मांगी है, अगर सपा प्रत्याशी बिल और परमीशन दे देते हैं, तो फिर कार्रवाई से बच भी सकते हैं.
सपा प्रत्याशी अगम मौर्य बुधवार दोपहर अपने गाड़ियों के काफिले के साथ बिथरी चैनपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रचार के लिए जा रहे थे. इसी दौरान कैंट थाना क्षेत्र स्थित वीरांगना चौक के पास स्टेटिक मजिस्ट्रेट पुलिस के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. चेकिंग के दौरान सपा प्रत्याशी अगम मौर्या के काफिले की गाड़ी से बड़ी संख्या में प्रचार सामग्री बरामद हुई है.
गाड़ी से बड़ी मात्रा में पोस्टर, बैनर, कार्ड समेत तमाम प्रचार सामग्री बरामद हुई है. पुलिस ने प्रचार सामग्री के बारे में जानकारी मांगी, जो वह नहीं दे सके. जिसके बाद प्रचार सामग्री को जब्त कर लिया गया है. पुलिस कार्रवाई की तैयारी में जुटी है. इसके साथ ही प्रचार सामग्री के बिल और गाड़ी की परमीशन मांगी गई है.
वाहनों की चेकिंग के दौरान सपा प्रत्याशी की एक गाड़ी पर झंडा लगा था. उसको रोका गया और चेकिंग की गयी तो, तो काफी प्रचार सामग्री मिली. इसके बाद गाड़ी की परमीशन और बिल मांगे गए हैं. प्रत्याशी के समर्थकों ने परमीशन और बिल दिखाने की बात कही है. सबूत मिलते ही छोड़ दिया जाएगा, लेकिन अगर नहीं दिखा पाते हैं, तो आगे की कार्रवाई होगी.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद