अलीगढ़ः होटल में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़, नौ लोग गिरफ्तार, पुलिस सभी से कर रही है पूछताछ
अलीगढ़ः पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर भुजपुरा स्थित टाइगर लॉज में दबिश दी गई. जहां आपत्तिजनक हालत में 3 पुरुष और 4 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया. हालांकि एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि जीटी रोड स्थित परी होटल में वेश्यावृत्ति का काम चल रहा है.
अलीगढ़ : यूपी के अलीगढ़ में होटल में चल रहे देह व्यापार का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. घटना में 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें 4 महिलाएं शामिल है. पहले थाना महुआ खेड़ा इलाके में परी होटल में पुलिस और मजिस्ट्रेट के छापामारी में यह कार्रवाई की गई. जहां पर होटल में दो लोग पकड़े गये. फिर इनकी निशानदेही पर भुजपुरा स्थित टाइगर लॉज में छापा मार कार्रवाई की गई. मौके पर तीन पुरुष, चार महिलाओं को आपत्तिजनक सामग्री सहित गिरफ्तार किया गया. दो होटलों में कुल 9 लोग गिरफ्तार किये गये.
पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर भुजपुरा स्थित टाइगर लॉज में दबिश दी गई. जहां आपत्तिजनक हालत में 3 पुरुष और 4 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया. हालांकि एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि जीटी रोड स्थित परी होटल में वेश्यावृत्ति का काम चल रहा है. जिसकी सूचना पर मजिस्ट्रेट और क्षेत्राधिकारी पहुंचे थे. जहां प्रवीण कुमार, एक महिला के साथ आपत्तिजनक अवस्था में मिले. जिस संबंध में अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत थाना महुआ खेड़ा में मुकदमा दर्ज किया गया. दोनों को हिरासत में लिया गया. वहीं इनसे पूछताछ के आधार पर भुजपुरा स्थित टाइगर लॉज में छापामार कार्रवाई की गई. जहां लॉज में वेश्यावृत्ति होने की सूचना मिली. पुलिस और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में यह दबिश डाली गई.
टाइगर लांज पर अब्दुल रज्जाक, मेहंदी हसन, प्रशांत शर्मा के साथ चार महिलाएं आपत्तिजनक अवस्था में मिली. पुलिस ने यहां से 10 हज़ार रुपये और आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है. एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि अनैतिक देह व्यापार अधिनियम की सुसंगत धाराओं में थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है. घटना में 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. घटना को लेकर विधिक कार्रवाई प्रचलित है. इस कार्रवाई में क्षेत्राधिकारी प्रथम के साथ एसडीएम पोल भी शामिल रहे.
रिपोर्टः आलोक अलीगढ़