Jharkhand news: गौशाला की जमीन पर चहारदीवारी निर्माण का हुआ विरोध, कोडरमा प्रशासन ने संभाला माेर्चा
jharkhand news: कोडरमा के यदुटांड स्थित 25 एकड़ गौशाला जमीन की चहारदीवारी निर्माण का विरोध शुरू हो गया है. स्थानीय लोगों के विरोध को देखते हुए जहां उक्त स्थल को छोड़ अन्य जगह पर निर्माण कार्य शुरू है, वहीं विरोध स्थल से संबंधित जमीन की जांच होगी.
Jharkhand news: कोडरमा जिला अंतर्गत झुमरीतिलैया थाना क्षेत्र के यदुटांड स्थित गौशाला परिसर की जमीन पर चहारदीवारी निर्माण का कार्य रविवार को शुरू किया गया. हालांकि, पहले ही दिन प्रशासन को स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. खास जमीन पर लोगों के विरोध को देखते हुए उक्त स्थल को छोड़ अन्य जगह पर चहारदीवारी निर्माण का कार्य चल रहा है. अंचल स्तर पर विवादित बताये जा रहे जमीन से संबंधित जांच होगी.
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, एसडीओ मनीष कुमार के आदेश के बाद रविवार से शुरू हुई चहारदीवारी का निर्माण कार्य शुरू होने से जहां एक ओर समिति के लोगों में संतोष का भाव है, वहीं दूसरी ओर कुछ ग्रामीणों में रोष है. पूरे प्रशासनिक अमला द्वारा रविवार को चहारदीवारी का कार्य शुरू कराया गया. मौके पर निर्माण कार्य के लिए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, सीओ अनिल कुमार, थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह के अलावा एसडीओ कार्यालय के कर्मी मौजूद थे.
ग्रामीणों ने जताया विरोध
हालांकि, निर्माण कार्य के दौरान ग्रामीणों ने खाता संख्या 11 व 14 की जमीन पर आपत्ति दर्ज की. इस पर संबंधित अधिकारियों ने उक्त स्थल को छोड़कर बाकी जगहों पर निर्माण कार्य को जारी रखने की बात कही. अधिकारियों ने आपत्ति करने वाले लोगों को कागजात के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया है. प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी रामप्रवेश चौधरी ने बताया कि निर्माण कार्य बिना गतिरोध के जारी है. कुछ ग्रामीणों के द्वारा विरोध किया गया था, लेकिन मामले को सुलझा लिया गया है.
Also Read: रूपेश हत्याकांड मामले में NCPCR के अध्यक्ष पहुंचे बरही, परिजनों समेत कई लोगों से की पूछताछ
25 एकड़ जमीन का मामला
मालूम हो कि उक्त स्थल पर गौशाला की 25 एकड़ जमीन है जिस पर कुछ लोगों के द्वारा अतिक्रमण किया गया है. मौके पर गौशाला समिति के अध्यक्ष प्रदीप केडिया, सचिव ओम प्रकाश खेतान, कोषाध्यक्ष अविनाश सेठ, सह सचिव अरुण मोदी, संजय अग्रवाल, दीनदयाल केडिया, प्रदीप खाटुवाला, विनोद बजाज, पवन चौधरी, रामरत्न महर्षि, सुरेश जैन, उमाशंगर जगनानी, रामलाल फतेसरिया, संदीप हिसारिया, मनोज केडिया आदि मौजूद थे.
Posted By: Samir Ranjan.