नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज के अवधि विस्तार का विरोध जारी, लातेहार में 23 जून को प्रदर्शन

नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज की अवधि विस्तार का विरोध जारी है. इसको लेकर शुक्रवार को लातेहार में आमसभा का आयोजन हुआ. इस दौरान वक्ताओं ने इस अधिसूचना को रद्द करने की मांग की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2022 9:06 PM
an image

Jharkhand News: लातेहार जिला अंतर्गत महुआड़ाडं प्रखंड के शहीद चौक में शुक्रवार को नेतरहाट फिल्ड फायरिंग रेंज के 20 साल और अवधि विस्तार की सूचना को रद्द कराने के लिए आमसभा का आयोजन किया गया. केंद्रीय जनसंघर्ष समिति के सचिव जेरोम जेराल्ड कुजूर एवं अनिल मनोहर की अध्यक्षता में आमसभा का आयोजन हुआ.

जल, जंगल और जमीन पर बाहरी लोगों की नीति लागू नहीं होगी

इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए विभिन्न वक्ताओं ने कहा कि जल, जंगल और जमीन हमारी है, जिस पर किसी बाहरी लोगों की नीति लागू नहीं होगी. कहा कि नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज अवधि विस्तार रद्द करें, नहीं तो उग्र आंदोलन होगी. कहा कि पिछले 30 वर्षों से हम यह आंदोलन शांतिपूर्ण करते आ रहे हैं, लेकिन आज तक नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज अधिसूचना रद्द करने में किसी भी सरकार का साथ नहीं मिला.

23 जून को जिले में प्रदर्शन

वक्ताओं ने कहा कि केंद्र द्वारा राज्य सरकार को नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज की अवधि विस्तार के लिए सहमति पत्र भेजने की बात कही जा रही है. जब तक नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज अधिसूचना पूरी तरह से रद्द नहीं होती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. आंदोलन को सुचारू रूप से आगे चलाने और 23 जून को लातेहार जिले में जुलूस प्रदर्शन के लिए ग्रामीणों से सहयोग की अपील की गयी.

Also Read: Agnipath Scheme Protest: CM हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार पर कसा तंज, कहा- बहाली अनुबंध पर और नाम अग्निवीर

राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

आमसभा खत्म होने के बाद पांच सदस्यीय टीम ने अनुमंडल कार्यालय में जाकर राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. जुलूस रैली की अनुमति नहीं मिलने से सिर्फ आभसभा किया गया. मौके पर कुलदीप मिंज, मगदली टोप्पो, जयंती बाड़ा, मनीना कुजूर, रामविशुन नागेशिया सहित कई गांव के ग्राम प्रधान और छेछाड़ी घाटी से आए विभिन्न गांवों के सैकड़ों महिला-पुरुषों ने आमसभा में शिरकत की.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरें पढे़ं यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

रिपोर्ट : वसीम, महुआड़ांड, लातेहार.

Exit mobile version