West Bengal : कांकसा गैस लिफ्टिंग कंपनी के गेट के समक्ष आदिवासी समुदाय का विरोध प्रदर्शन

समुदाय के नेता बुधन हांसदा का कहना है कि यदि अविलंब स्थानीय बेरोजगार आदिवासी युवाओं को कंपनी प्रबंधन काम पर नहीं लेती है तो वे लोग उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होंगे. मांगे पूरी न होने तक आंदोलन जारी रखने की धमकी दी गयी.

By Shinki Singh | January 19, 2024 4:11 PM

पानागढ़, मुकेश तिवारी : पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना इलाके के मलानदिघी ग्राम पंचायत अधीन आकंदरा ग्राम स्थित एक निजी गैस लिफ्टिंग कंपनी के गेट के समक्ष शुक्रवार को विभिन्न मांगों को लेकर आदिवासी समुदाय (Tribal Community) द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया. सुबह से ही भारत जकात माझी परगना महल के नेतृत्व में यह विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ. इसके कारण उक्त कंपनी के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. उत्तेजना व तनाव को देखते हुए कांकसा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और परिस्थिति को नियंत्रित करने में जुट गयी.

संगठन के लोगों ने निजी गैस लिफ्टिंग कंपनी के मुख्य गेट किया बंद

संगठन के लोगों ने निजी गैस लिफ्टिंग कंपनी के मुख्य गेट को बंद कर दिया. आदिवासी समुदाय के लोगों की शिकायत है कि आदिवासी इलाकों में कंपनी के कई संस्थान हैं, लेकिन आदिवासियों की काम पर नहीं लिया जा रहा है. उनका आरोप है कि बाहरी लोगों को कंपनी में रखा जा रहा है. उनकी शिकायत है कि कई बार निजी गैस लिफ्टिंग कंपनी और स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों को सूचित करने के बाद भी कोई लाभ नहीं हुआ. मजबूरन उन्हें यह विरोध प्रदर्शन करना पड़ा. उन्हें यदि उक्त कंपनी में काम पर नहीं रखा गया तो और उग्र आंदोलन किया जायेगा.

Also Read: रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन छुट्टी घोषित करने की मांग को लेकर सुकांत मजूमदार ने ममता बनर्जी को लिखा पत्र
पुलिस परिस्थिति को नियंत्रित करने में जुटी दिखी

विरोध प्रदर्शन के दौरान आदिवासी समुदाय के युवाओं के साथ उनके परिवार के लोग भी मौजूद थे. पुलिस परिस्थिति को नियंत्रित करने में जुटी दिखी. समुदाय के नेता बुधन हांसदा का कहना है कि यदि अविलंब स्थानीय बेरोजगार आदिवासी युवाओं को कंपनी प्रबंधन काम पर नहीं लेती है तो वे लोग उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होंगे. मांगे पूरी न होने तक आंदोलन जारी रखने की धमकी दी गयी.

Also Read: पानागढ़ के कार सेवकों को मिला अयोध्या जाने का न्योता, जेल में बिताए यातनाओं को किया याद

Next Article

Exit mobile version