West Bengal : अपर प्राइमरी उम्मीदवारों का नियुक्ति को लेकर प्रदर्शन जारी, पुलिस के साथ झड़प कई गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाला मामले को लेकर उम्मीदवारों का हंगामा जारी है. सोमवार का अपर प्राइमरी उम्मीदवारों ने नियुक्ति की मांग करते हुए कोलकाता के धर्मतल्ला में जमकर हंगामा किया है.

By Shinki Singh | November 14, 2022 1:34 PM
an image

पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाला मामले को लेकर उम्मीदवारों का हंगामा जारी है. सोमवार का अपर प्राइमरी उम्मीदवारों ने नियुक्ति की मांग करते हुए कोलकाता के धर्मतल्ला में जमकर हंगामा किया है. उनकी मांग है कि 8 वर्ष से अधिक का समय बीत गया है लेकिन नियुक्ति प्रक्रिया नहीं की जा रही है. वहीं प्रदर्शन के दौरान कई अपर प्राइमरी उम्मीदवारों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गौलतलब है कि उम्मीदवारों और पुलिस के बीच मार-पीट की घटना भी सामने आई है. अपर प्राइमरी उम्मीदवारों का कहना है कि पुलिस की ओर से प्रदर्शन को रोकने का लगातार प्रयास किया जा रहा है.

Also Read: West Bengal Breaking News LIVE : अपर प्राइमरी शिक्षक नियुक्ति को लेकर उम्मीदवारों का हंगामा, कई गिरफ्तार
8 वर्ष से अधिक का समय बीत गया नहीं हुई नियुक्ति

अपर प्राइमरी उम्मीदवारों का कहना है कि लगभग 8 वर्ष का समय बीत गया नियुक्ति प्रक्रिया को शुरु नहीं किया गया. दो बार इंटरव्यू किया गया लेकिन उसके बावजूद आज तक कुछ नहीं हुआ. पुलिस की ओर से प्रदर्शन भी नहीं करने दिया जा रहा है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर से कई वादे किये गये लेकिन उनपर कार्य नहीं किया गया है. अपर प्राइमरी उम्मीदवारों का प्रदर्शन जारी है.

Also Read: SSC Scam : पार्थ चटर्जी समेत सात आरोपियों को सीबीआई की विशेष अदालत में किया गया पेश
बोर्ड ने बेवसाइट पर जारी किया टेट का सिलेबस

पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 11 दिसंबर को होनेवाले टेट का सिलेबस जारी कर दिया है. उक्त बुकलेट में यह भी बताया गया है कि किस तरह के प्रश्नों का उत्तर परीक्षार्थियों को देना है. जो टेट पास करेंगे, उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा. सरकारी अनुदान प्राप्त प्राथमिक स्कूलों में भर्ती करने से पहले यह बुकलेट सभी परीक्षार्थियों के लिए मददगार साबित होगी. इस बुकलेट को प्रतिदिन हजारों उम्मीदवार डाउनलोड कर रहे हैं. बोर्ड के अध्यक्ष गौतम पाल ने बताया कि बोर्ड की वेबसाइट पर यह बुकलेट अपलोड की गयी है. इसमें मल्टीपल च्वाइस के प्रश्नों के उत्तर भी दिये गये हैं, ताकि परीक्षा देने वालों को सुविधा हो.

Also Read: West Bengal : कलकत्ता हाईकोर्ट पहुंचा राष्ट्रपति विवाद मामला,कल हो सकती है सुनवाई

Exit mobile version