WFI चीफ बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी तक खत्म नहीं होगा विरोध प्रदर्शन, पहलवानों ने दी चेतावनी

भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों ने अपना आक्रमण तेज कर दिया है. प्रदर्शन कर रहे पहलवान अब गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. विनेश फोगाट ने कहा कि सरकार ने उनका साथ नहीं दिया और अब पीड़ितों का नाम भी उजागर कर दिया गया है, जिससे उन्हें खतरा है.

By Agency | April 25, 2023 11:48 PM

भारत के शीर्ष पहलवानों ने कई राजनेताओं और किसान संगठनों के समर्थन के बीच मंगलवार को बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन तेज कर दिया और कहा कि यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष की गिरफ्तारी नहीं होने तक वे धरना स्थल से नहीं जायेंगे. विनेश फोगट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया सहित पहलवानों ने आरोप लगाया कि डब्ल्यूएफआई प्रमुख अब बाहुबल का सहारा ले रहे हैं और धमकी तथा रिश्वत देकर ‘पीड़ितों’ को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं.

पुलिस ने पीड़ितों का नाम उजागर किया

विनेश फोगाट ने दावा किया कि दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण को पीड़ितों के नाम लीक किये हैं जो हरियाणा कुश्ती संघ के महासचिव राकेश और कोच महाबीर प्रसाद बिश्नोई का इस्तेमाल उन महिला पहलवानों के परिवारों को डराने-धमकाने के लिए कर रहे हैं जिन्होंने कुश्ती महासंघ प्रमुख के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. विनेश ने संवाददाताओं से कहा कि बृजभूषण अब शिकायतकर्ताओं के नाम जानते हैं. दिल्ली पुलिस ने उन्हें नाम लीक कर दिये हैं. वे धमकियां दे रहे हैं. वे पीड़ितों को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं और इसलिए प्राथमिकी दर्ज करने में देरी हो रही है.

Also Read: Wrestlers Protest: निगरानी समिति की सदस्य बबीता फोगाट का बड़ा आरोप, कहा- पूरा पढ़ने से पहले छीन ली गयी रिपोर्ट
खेल मंत्रालय से न्याय नहीं मिला

उन्होंने कहा कि हमने सोचा था कि खेल मंत्रालय हमें न्याय देगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. लेकिन हमें न्यायपालिका पर भरोसा है. अगर सुप्रीम कोर्ट इस मामले से जुड़ी हर चीज को अपने अधीन ले लेता है तो हमें यकीन है कि कोई खेल नहीं खेला जायेगा, तभी हम धरना स्थल छोड़ेंगे. विनेश ने कहा कि अगर सिर्फ एक प्राथमिकी दर्ज की जाती है तो हम यहां से नहीं जायेंगे. उसे सलाखों के पीछे डालना होगा. अगर वह बाहर रहेगा तो हम सुरक्षित नहीं रहेंगे. अगर वह खुले में घूम रहा है तो हम ट्रेनिंग कैसे करेंगे. अगर पुलिस प्राथमिकी दर्ज करती है और जांच शुरू करती है तो क्या वे संतुष्ट होंगे?

कोच महाबीर प्रसाद ने आरोपों से इनकार किया

विनेश ने कहा कि लोगों के खिलाफ सैकड़ों और हजारों प्राथमिकी दर्ज हैं लेकिन यह न्याय का सवाल है. जब हमें यकीन हो जायेगा कि हमें बहकाया नहीं जायेगा तो हम विरोध खत्म कर देंगे, नहीं तो हम यहां डटे हुए हैं. कोच महाबीर प्रसाद ने आरोपों से इनकार किया. महाबीर प्रसाद ने पीटीआई से कहा कि मैं नहीं जानता कि पीड़ित कौन हैं. मुझे इसमें घसीटा जा रहा है क्योंकि मैंने पहलवानों का पक्ष लेने से इनकार कर दिया था. वे चाहते थे कि मैं विरोध में उनके साथ रहूं लेकिन मैंने उनसे कहा कि वे मुझे प्रिय हैं और मैं कोचिंग के हिस्से में मदद कर सकता हूं, भले ही वे मुझे तड़के बुलाएं लेकिन मैं एक तरफ खड़ा नहीं रहूंगा क्योंकि महासंघ ने मेरे करियर में भी मेरी मदद की है.

Next Article

Exit mobile version