Loading election data...

West Bengal : मेडिकल कॉलेज में आज से आंदोलनकारियों का आमरण अनशन

पश्चिम बंगाल के कोलकाता मेडिकल कॉलेज के आंदोलनरत विद्यार्थियों ने देर रात को अपना घेराव समाप्त कर दिया था. हालांकि गुरुवार को छात्रों का एक बार फिर आमरण अनशन शुरु हो गया है.

By Shinki Singh | December 8, 2022 2:42 PM

पश्चिम बंगाल के कोलकाता मेडिकल कॉलेज के आंदोलनरत विद्यार्थियों ने देर रात को अपना घेराव समाप्त कर दिया. हालांकि गुरुवार से विद्यार्थियों ने अपनी मांग के सिलसिले में आमरण अनशन करने की घोषणा की है. छात्र यूनियन का चुनाव कराने की मांग पर सोमवार दोपहर से कॉलेज के प्रिंसिपल सहित विभिन्न विभागों के प्रधान का विद्यार्थियों ने घेराव किया था. इस दौरान नर्सिंग सुपर व तीन शिक्षिकाओं को छोड़ देने पर भी बाकी लोगों को प्रशासनिक ब्लॉक में विद्यार्थियों ने घेरकर रखा था.

Also Read: West Bengal Breaking News LIVE : मेडिकल कॉलेज के छात्रों का आज से आमरण अनशन
गुरुवार की सुबह से ही छात्रों का आमरण अनशन जारी

मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल सहित अन्य विभागीय प्रधान को उन्होंने छोड़ दिया. हालांकि यूनियन के चुनाव की अपनी मांग पर आंदोलनकारी डटे हुए हैं. उनका कहना था कि बुधवार को अगर छात्र यूनियन के चुनाव की घोषणा नहीं की जाती, तो वे आमरण अनशन करेंगे. बुधवार को घोषणा न होने के बाद आंदोलनकारियों ने गुरुवार की सुबह 10 बजे से आमरण अनशन शुरु कर दिया है. इधर बुधवार को मुक्त होने के बाद सभी विभागीय प्रधान ने मरीजों को देखना शुरू कर दिया.

Also Read: West Bengal : विश्व भारती शांतिनिकेतन के दीक्षांत समारोह को लेकर तैयारियां शुरू
चिकित्सा परिसेवा बाधित होने से मरीजों की बढ़ी परेशानी

इस बीच चिकित्सा परिसेवा बाधित होने के कारण मरीजों व उनके परिजनों को काफी समस्या का सामना करना पड़ा था. उनका आरोप था कि वार्ड में रोगियों को जरूरी दवाएं नहीं पहुंच रही थीं. पुलिस की ओर से कोई सहायता न मिलने का आरोप लगाते हुए एक मरीज के रिश्तेदार ने हाइकोर्ट में मामला भी दायर किया है. कई मरीजों को घंटों तक इंतजार करना पड़ा .वहीं छात्रों का आंदोलन आज भी जारी है. अपनी विभिन्न मांगों को लेकर उनका प्रदर्शन कर रहे है. उनका कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी तब तक उनका अनशन जारी रहेगा.

Also Read: West Bengal News: बॉलीवुड एक्टर परेश रावल को कोलकाता पुलिस ने भेजा नोटिस, जानें क्या है मामला

Next Article

Exit mobile version