Loan: पर्सनल लोन पर ज्यादा ब्याज देने की नहीं है जरूरत, केवल 1% ब्‍याज पर मिलेगा कर्ज! जानें कैसे करें आवेदन

PPF Loan: हम आपको ऐसे विकल्प के बारे में बता रहे हैं जिससे आप केवल एक प्रतिशत सालाना के ब्याज पर लोन प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही, इस लोन को चुकाने के लिए आसान किस्तों का विकल्प भी आपको मिलेगा.

By Madhuresh Narayan | January 25, 2024 7:47 AM
an image

PPF Loan: ज्यादातर लोगों को जब पैसे की जरूरत होती है तो वो अपने दोस्तों या रिश्तेदार से मदद लेते हैं. मगर जब ज्यादा पैसे की जरूरत होती है तो हम बैंक से लोन लेने के बारे में सोचते हैं. निजी काम के लिए बैंक के द्वारा पर्सनल लोन दिया जाता है. पर्सनल लोन में ब्याज दर काफी ज्यादा होती है. ऐसे में लोन लेने वाले पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ता है. मगर, हम आपको ऐसे विकल्प के बारे में बता रहे हैं जिससे आप केवल एक प्रतिशत सालाना के ब्याज पर लोन प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही, इस लोन को चुकाने के लिए आसान किस्तों का विकल्प भी आपको मिलेगा. पब्लिक प्रॉविडेंट फंड यानी पीपीएफ (PPF) खाता में जमा रुपये पर लोन लेने का विकल्प मिलता है.

Also Read: EPFO: आधार कार्ड पर दर्ज जन्म तिथि नहीं होगी मान्य, ईपीएफओ ने किया बड़ा अपडेट, देखें वैध दस्तावेजों की लिस्ट

क्यों खास है पीपीएफ खाता

पब्लिक प्रॉविडेंट फंड केंद्र सरकार की लॉंग टर्म जमा योजना है. इसके साथ में सरकार का भरोसा मिलता है इसलिए ये सुरक्षित और लोकप्रिय निवेश विकल्प है. पीपीएफ खाते में जमा राशि पर केंद्र सरकार के द्वारा वर्तमान में 7.1 प्रतिशत का ब्याज दिया जाता है. हालांकि, इसके ब्याज में अप्रैल 2020 के बाद से कोई बदलाव नहीं किया गया है. इस खाते में जमा रुपये पर आसानी से लोन मिल जाता है और इसकी प्रक्रिया भी काफी आसान है. इसके कारण पैसा झट से बैंक में क्रेडिट भी हो जाता है. हालांकि, खाते पर लोन एकाउंट खोलने के पांच साल के अंदर ही लिया जा सकता है.

कितना लगेगा ब्याज

पीपीएफ से लोन लेना पर्सनल लोन के मुकाबले काफी सस्ता होता है. पर्सनल लोन पर वर्तमान में 10 से 21 प्रतिशत का ब्याज बैंकों के द्वारा वसूला जाता है. मगर, पीपीएफ लोन पर वास्तविक रुप से केवल एक प्रतिशत का ब्याज देना पड़ता है. दरअसल, पीपीएफ में जमा राशि पर जो ब्याज मिलता है. उससे केवल एक प्रतिशत ऊपर लोन का ब्याज देना होता है. यानी वर्तमान में 8.1 प्रतिशत का ब्याज देना पड़ता है. इस लोन को चुकाने के लिए 36 महीने का वक्त दिया जाता है. हालांकि, अगर आप समय पर ब्याज नहीं जमा करते हैं तो आपको एक प्रतिशत के बाजाए 6 प्रतिशत का ब्याज देना पड़ता है. मतलब, 8.1 प्रतिशत के बजाये 13.1 प्रतिशत ब्याज देना पड़ता है.

Loan Calculator : लोन लेने से पहले चेक करे कितना आएगा ईएमआई

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version