19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UEFA: PSG के चैपियंस लीग से बाहर होने पर भड़का फैन, Messi को धक्का देने की कोशिश की, वीडियो वायरल

PSG Out from UEFA Champions League Messi Viral Video: UEFA चैंपियंस लीग से पेरिस सेंट जर्मन की टीम बाहर प्री क्वार्टर फाइनल का मुकाबला बायर्न म्यूनिख से हारकर बाहर हो गई है. वहीं इस हार के बाद एक निराश फैन ने लियोनल मेसी को धक्का मारने की कोशिश की. अब इसका वीडियो वायरल हो रहा है.

PSG Out from UEFA Champions League: फीफा वर्ल्ड कप में अपने दमदार प्रदर्शन से छाने वाले लियोनल मेसी और किलिएन एम्बाप्पे अपने क्लब टी पेरिस सेंट जर्मन को चैंपियस लीग के क्वार्टर फाइनल में नहीं पहुंचा सकी. मेसी और एमबाप्पे जैसे स्टार खिलाड़ियों के रहने के बाद भी इस टीम को प्री क्वार्टर फाइनल में वायर्न म्यूनिख के हाथों 2-0 से हार का सामना करना पड़ा. वहीं पीएसजी के इस हार के बाद एक फैन काफी बौखला गया. उसने आवेश में आकर मैदान के अंदर एंट्री मारी और लियोनल मेसी को धक्का मारने की कोशिश की. सोशल मीडिया पर अब इस फैन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

फैन ने मेसी को धक्का देने की कोशिश की

यूएफा चैंपियंस लीग के प्री क्वार्टर फाइनल के दूसरे चरण के मुकाबले में जर्मनी के कल्ब बायर्न म्यूनिख ने पेरिस सेंट जर्मन को 2-0 से पराजित किया. इस जीत के साथ ही बायर्न म्यूनिख ने क्वाटर्र फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. यह पहली बार नहीं था जब बायर्न ने पीएसजी को हराया है. इससे पहले पहले चरण के अंतिम-16 में भी इस जर्मन क्लब ने पीएसजी को 1-0 से मात दी थी. वहीं इस मुकाबले में पीएसजी के स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी कुछ खास कमाल नहीं कर सकें. मेसी के गोल न करने और पीएसजी से हार के बाद एक फैन काफी निराश नजर आया अपनी नाराजगी में उसने लियोनल मेसी को धक्का देने की कोशिश की. हालांकि वह इसमें कामयाब नहीं हो सका और उसे सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ कर गिरफ्तार कर लिया.


मेसी और एम्बाप्पे ने किया निराश

मेसी और किलिएन एम्बाप्पे से पेरिस सेंट जर्मन के फैंस को पूरी उम्मीद थी. सभी को यकीन थान कि यह दोनों स्टार खिलाड़ी इस मैच में अपना जलवा दिखाएंगे और बायर्न म्यूनिख के खिलाफ पीएसजी को आसानी से जीत दिलाकर टीम को क्वार्टर फाइनल में पहुंचा देंगे. हालांकि ऐसे हुआ नहीं और दोनों खिलाड़ियों ने काफी निराश किया. किलिएन एम्बाप्पे और लियोनल मेसी दोनों में से कोई भी इस मैच में एक भी गोल नहीं कर सकें और यह मुकाबला टीम को 2-0 से हारना पड़ा. आपको बता दें कि इस हार के साथ पीएसजी का सफर चैंपियंस लीग में थम गया है. वहीं बायर्न म्यूनिख ने अंतिम-16 में अपनी जगह पक्की कर ली है.

Also Read: IND vs AUS: Shubman Gill ने कराई टीम इंडिया की वापसी, करियर का दूसरा शतक जड़ बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें