13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IOA New President: पीटी उषा होंगी भारतीय ओलंपिक संघ की पहली महिला अध्यक्ष, निर्विरोध चुनी जाएंगी

पीटी उषा भारतीय ओलंपिक संघ की पहली महिला अध्यक्ष होंगी. 10 दिसंबर को होनेवाले भारतीय ओलंपिक संघ के चुनाव में वह इस पद के लिए निर्विरोध चुनी जाएंगी क्योंकि वह इस पद के लिए अकेली उम्मीदवार हैं.

IOA Election: महान एथलीट पीटी उषा (PT Usha) का भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की नई अध्यक्ष बनना लगभग तय हो गया है. दरअसल, 10 दिसंबर को होने वाले भारतीय ओलंपिक संघ चुनावों में वह इस पद के लिए अकेली उम्मीदवार हैं. उषा आईओए की पहली महिला अध्यक्ष होंगी. कई एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता 58 साल की उषा 1984 के ओलंपिक 400 मीटर बाधा दौड़ के फाइनल में चौथे स्थान पर रहीं थी. इससे पहले उन्होंने रविवार को शीर्ष पद के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इसके अलावा उनके साथ उनकी टीम के 14 अन्य लोगों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया.

नामांकन पत्र दाखिल करने की समय सीमा समाप्त

भारतीय ओलंपिक संघ चुनावों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की समय सीमा रविवार को समाप्त हो गई है. पीटी उषा ने रविवार को अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. आईओए के चुनाव अधिकारी उमेश सिन्हा को शुक्रवार और शनिवार को कोई नामांकन नहीं मिला, लेकिन रविवार को विभिन्न पदों के लिए 24 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किये. बता दें कि इन चुनावों में उपाध्यक्ष (महिला), संयुक्त सचिव (महिला) के पद के लिए मुकाबला होगा. कार्यकारिणी परिषद के चार सदस्यों के लिए 12 प्रत्याशी मैदान में है.

Also Read: FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप में एक और बड़ा उलटफेर, मोरक्को ने बेल्जियम को 2-0 से हराया
इन पदों के लिए होना है चुनाव

आपको बता दें कि आईओए में एक अध्यक्ष, एक वरिष्ठ उपाध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष (एक पुरुष और एक महिला), एक कोषाध्यक्ष, दो संयुक्त सचिव (एक पुरुष और एक महिला), छह अन्य कार्यकारी परिषद सदस्यों के चुनाव के लिए होंगे. जिनमें से दो (एक पुरुष और एक महिला) निर्वाचित ‘एसओएम’ से होंगे. कार्यकारी परिषद के दो सदस्य (एक पुरुष और एक महिला) एथलीट आयोग के प्रतिनिधि होंगे.

Also Read: IND vs NZ: संजू सैमसन ने मैच खेले बगैर ही जीता फैंस का दिल, बारिश के बीच की ग्राउंड स्टाफ की मदद, VIDEO

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें