PUBG Ban in India: भारत में पूरी तरह बंद हुआ पबजी, कंपनी ने यूजर्स को बोला Thanks

PUBG Mobile Ban in India: पबजी मोबाइल (PUBG Mobile) और पबजी मोबाइल लाइट (PUBG Mobile Lite) गेम ने 30 अक्टूबर से भारत में पूरी तरह काम करना बंद कर दिया. इससे एक दिन पहले, इसकी जानकारी खुद पबजी इंडिया ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिये दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2020 10:20 PM

PUBG Mobile Ban in India: पबजी मोबाइल (PUBG Mobile) और पबजी मोबाइल लाइट (PUBG Mobile Lite) गेम ने 30 अक्टूबर से भारत में पूरी तरह काम करना बंद कर दिया. इससे एक दिन पहले, इसकी जानकारी खुद पबजी इंडिया ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिये दी है.

सितंबर में केंद्र सरकार ने देश में PUBG Mobile और PUBG Mobile Lite पर बैन लगाया था. लेकिन जिन यूजर्स के डिवाइस में यह गेम डाउनलोडेड था, वे इसका इस्तेमाल कर पा रहे थे. अब कंपनी भारत में इसका ऐक्सेस और सर्वर पूरी तरह बंद कर रही है, जिससे 30 अक्टूबर से देश में पबजी गेम नहीं काम करेगा.

Pubg ban in india: भारत में पूरी तरह बंद हुआ पबजी, कंपनी ने यूजर्स को बोला thanks 2

पबजी मोबाइल ने अपने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा है, डियर फैन्स, 2 सितंबर 2020 को इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतरिम आदेश के बाद Tencent गेम्स भारत में अपनी सभी सर्विस और ऐक्सेस को 30 अक्तूबर 2020 को बंद करने जा रहा है.

Also Read: मोदी सरकार की चीन पर तीसरी डिजिटल स्ट्राइक, PUBG सहित 118 ऐप को किया बैन

कंपनी ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा है, यूजर की डेटा की सुरक्षा हमेशा से हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है और हमने हमेशा भारत में लागू डेटा सुरक्षा कानूनों और नियमों का अनुपालन किया है. हमें यहां से जाने का बेहद अफसोस है. आप सभी का धन्यवाद.

भारत में पबजी मोबाइल और पबजी मोबाइल लाइट के बैन होने से टेंसेंट को 2.48 लाख करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. पबजी को साल 2018 में भारत में लॉन्च किया गया था और 2020 में बैन होने तक भारत में इसके सबसे ज्यादा यूजर्स हो गए थे. दुनिया के कुल यूजर्स में से भारत के 24 फीसदी यूजर्स थे.

बताते चलें कि केंद्र सरकार ने बीते 2 सितंबर को देश में PUBG समेत 118 मोबाइल ऐप्‍स पर बैन लगाया था. केंद्र ने राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए इन ऐप पर प्रतिबंध लगाया है. सरकार को ऐसी रिपोर्ट मिली थी कि एंड्रॉयड और iOS प्लेटफॉर्म पर उपलब्‍ध ये मोबाइल ऐप यूजर्स का डेटा चोरी कर रहे हैं और यह डेटा देश से बाहर स्थित सर्वर पर अवैध रूप से पहुंचा रहे हैं.

Also Read: PUBG Ban in India Date: पबजी चीनी है या साउथ कोरियन, क्या है प्राइवेसी पॉलिसी, कहां स्टोर होता है डेटा?

Next Article

Exit mobile version