Loading election data...

गिरिडीह : जन शिकायत परिषद ने डीसी को सौंपा ज्ञापन

बिरनी के बीडीओ सुनील वर्मा ने अरारी पंचायत के तत्कालीन पंचायत सचिव राजकुमार पासवान व तत्कालीन मुखिया मुकुंद मुरारी वर्मा के द्वारा पीएम आवास योजना में गलत चयन को ले भुगतान राशि की वसूली का आदेश दिया है. इसके लिए बीडीओ ने दोनों को पत्र भेजा है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2023 6:14 AM

गिरिडीह : भारतीय प्रशासनिक सुधार एवं जन शिकायत परिषद के सुनील कुमार लहेरी ने डीसी को एक ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में कहा कि जिले के सभी डीलरों का लाइसेंस 31 दिसंबर को समाप्त हो रहा है. इसका नवीकरण होना जरूरी है. तय तिथि तक लाइसेंस का नवीकरण नहीं होने से विलंब शुल्क लगता है और लाइसेंस रद्द होने की संभावना बनी रहती है. कहा कि डीलरों द्वारा लाइसेंस नवीकरण के लिए निर्धारित शुल्क 2000 रु चालान के माध्यम से एसबीआई गिरिडीह शाखा में जमा किया जा रहा है, परंतु डीएसओ कार्यालय चालान लेने से इनकार कर रहा है. उन्होंने डीसी से उक्त राशि का चालान लेने का आदेश डीएसओ कार्यालय को देने की मांग की है. इसके साथ ही इसकी पावती रशीद भी डीलरों को देने की मांग की है.

पीएम आवास में गलत चयन पर राशि की वसूली का आदेश

बिरनी के बीडीओ सुनील वर्मा ने अरारी पंचायत के तत्कालीन पंचायत सचिव राजकुमार पासवान व तत्कालीन मुखिया मुकुंद मुरारी वर्मा के द्वारा पीएम आवास योजना में गलत चयन को ले भुगतान राशि की वसूली का आदेश दिया है. इसके लिए बीडीओ ने दोनों को पत्र भेजा है. कहा कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में ग्राम पंचायत अरारी में आवास प्लस आइडी 140155284 में वर्णित सनिया खातून पति गुलाम अंसारी, कल्हाजोरी को नहीं देकर डबरी की सनिया खातून पति गुलाम अंसारी को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दे दिया गया है. प्रधानमंत्री आवास योजना का वास्तविक लाभुक को नहीं मिलकर अन्य को योजना का लाभ दिलवा दिया गया. इसके लिए ये दोनों पूरी तरह से जिम्मेदार हैं और दोनों ने 40 हजार राशि का दुरुपयोग हुआ है. बीडीओ ने पत्र निर्गत की तिथि से 24 घंटे में भुगतान की गयी राशि 12 प्रतिशत ब्याज के साथ प्रखंड नजारत में जमा करने का आदेश दिया है. कहा कि राशि वसूली नहीं होने पर नीलामी पत्रवाद दायर किया जायेगा.

Also Read: गिरीडीह पुलिस मृत माओवादी चिराग की कर रही तलाश, जानिए क्या है वजह

Next Article

Exit mobile version