Loading election data...

जहां से ममता दीदी विधायक, वहां की जनता भी खफा, कोलकाता में बोले केंद्रीय मंत्री शेखावत

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि जिस मुख्यमंत्री के अपने विधानसभा क्षेत्र में समस्‍याओं का अंबार हो, लोग मूलभूत सुविधाओं से महरूम हों, ऐसे में पूरे प्रदेश की स्थिति कैसे ठीक रह सकती है? उन्होंने का कि ममता दीदी जिस क्षेत्र से विधायक हैं, वहां की जनता भी खफा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2021 2:44 PM

कोलकाता : केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि जिस मुख्यमंत्री के अपने विधानसभा क्षेत्र में समस्‍याओं का अंबार हो, लोग मूलभूत सुविधाओं से महरूम हों, ऐसे में पूरे प्रदेश की स्थिति कैसे ठीक रह सकती है? उन्होंने का कि ममता दीदी जिस क्षेत्र से विधायक हैं, वहां की जनता भी खफा है.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विधानसभा क्षेत्र भवानीपुर में श्री शेखावत ने जनसंपर्क अभियान चलाया. स्थानीय लोगों से मिलने के बाद ममता सरकार को आड़े हाथ लेते हुए श्री शेखावत ने कहा कि स्थानीय लोगों ने उन्हें अपनी समस्याएं बतायी हैं. मुख्यमंत्री की सीट होते हुए भी यहां के लोगों का जीवन बद से बदतर होना सरकार के निकम्मेपन को उजागर करता है.

श्री शेखावत ने कहा कि ममता दीदी के अपने विधानसभा क्षेत्र में जनाक्रोश उनकी सरकार को आइना दिखाने वाला है. बंगाल की जनता ने बदलाव का मन बना लिया है. केंद्रीय मंत्री ने दक्षिण कोलकाता लोकसभा क्षेत्र में पड़ने वाले बालीगंज व भवानीपुर में गृह संपर्क अभियान चलाया.

Also Read: Bengal Chunav 2021: अभिषेक बनर्जी की रैली के अगले दिन हल्दिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोलकाता प्रवास के दूसरे दिन केंद्रीय जलशक्ति मंत्री, महर्षि अरविंद के घर अरविंदो भवन पहुंचे. वहां महर्षि को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए मंत्री ने कहा कि अब भी इस भवन में महर्षि की ऊर्जा का स्पंदन महसूस किया जा सकता है.

श्री शेखावत ने भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रथम भाजपा कार्यकर्ता नीलांजन पांडेय (जो शुक्रवार को 91 वर्ष के हुए) का उनके घर जाकर अभिनंदन किया और उनसे आशीर्वाद लिया. केंद्रीय मंत्री ने भवानीपुर में भाजपा के बूथ अध्यक्ष संजय कुंडू के घर भोजन भी किया.

Also Read: विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर तृणमूल की बैठक, सौगत बोले, भाजपा नेता ने किसान आंदोलन में की हिंसा

Posted By : Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version