JEE Main/NEET 2020 Exam Date, Admit Card, Latest News : (रांची) कोरोना के बीच देश में मेडिकल-इंजीनियरिंग समेत अन्य प्रतियोगिता परीक्षा शुरू हो गयी है. 29 अगस्त को नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर होगा. एक से छह सितंबर तक जेइइ मेन की परीक्षा होगी. छह सितंबर को ही एनडीए की परीक्षा है. 13 सितंबर को नीट है. रांची में नीट में लगभग 13 हजार परीक्षार्थी बैठेंगे. इनके लिए राजधानी में 25 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.
वहीं, जेइइ मेन की परीक्षा दो केंद्रों पर होगी. यहां रांची के अलावा पलामू, गढ़वा, लातेहार, गुमला, सिमडेगा, खूंटी, हजारीबाग, रामगढ़, चतरा, लोहररगा, कोडरमा जिला के विद्यार्थी भी परीक्षा देने आते हैं. छात्रों के सामने इससे भी बड़ी चुनौती यह है कि वो परीक्षा केंद्र पर पहुंचेंगे कैसे. क्योंकि सार्वजनिक परिवहन बंद हैं और छात्रों के सेंटर सैकड़ों किमी दूर हैं.
आदिवासी क्षेत्रों के छात्रों को काफी लंबी यात्रा कर परीक्षा देने पहुंचना होगा. कुछ छात्रों का कहना है कि परीक्षा केंद्र दूर होने के कारण उन्हें रात में सफर करके वहां पहुंचना होगा. कुछ छात्र निजी वाहन बुक करने की सोच रहे हैं.
गुमला के परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र रांची में है. अभी रांची के लिए बस की सुविधा नहीं है़ ऐसे में परीक्षार्थियों ने अपने स्तर से किराये पर वाहन की व्यवस्था की है. छात्र अयन कुमार ने कहा कि परीक्षा सेंटर रांची में है. बसें नहीं चल रही हैं. किराया पर गाड़ी बुक की है, उसी से रांची जायेंगे.
गुमला के डीपीआरओ देवेंद्रनाथ भादुड़ी ने कहा कि गुमला जिले से करीब 30 छात्र परीक्षा में शामिल होनेवाले हैं. किसी भी जिला में छात्रों को परीक्षा सेंटर से लाने व ले जाने के लिए बस की व्यवस्था नहीं की गयी है. गुमला में भी कोई व्यवस्था नहीं है. छात्र अपनी सुविधा के अनुसार परीक्षा देने रांची जायेंगे.
गढ़वा की रहनेवाली सुप्रिया कुमारी को 27 अगस्त को बीएचयू के एमएससी में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा में शामिल होना था, लेकिन केंद्र रांची में होने के कारण वह परीक्षा में शामिल नहीं हो सकी. सुप्रिया ने कहा कि मैंने बीएचयू में एमएससी में नामांकन के लिए आवेदन दिया था. प्रवेश परीक्षा की काफी दिनों से तैयारी कर रही थी. लेकिन लॉकडाउन में बस या ट्रेन का परिचालन बंद है, इस कारण गुरुवार को होनेवाली प्रवेश परीक्षा नहीं दे पा रही हूं. इसका बेहद अफसोस है.
posted by : sameer oraon